1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1200 किमी पदविहार कर आ रहे साधु-साध्वियां, धर्म-अध्यात्म पर करेंगे चर्चा

चातुर्मास: पहली बार 20 साधु-साध्वियों के साथ विराजेंगे शाम्य तिलक महाराज

2 min read
Google source verification
1200 किमी पदविहार कर आ रहे साधु-साध्वियां, धर्म-अध्यात्म पर करेंगे चर्चा

1200 किमी पदविहार कर आ रहे साधु-साध्वियां, धर्म-अध्यात्म पर करेंगे चर्चा

रायपुर. 1200 किमी की दूरी, पद विहार करते साधु-साध्वियां हमें प्रेरणा देने आ रहे हैं। ताकि हम, सब सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित हो सकें। जिनके आध्यात्म प्रेरणा से अब तक 244 दीक्षार्थी संयम मार्ग पर चल पड़े। ऐसे आचार्य भगवंत योग तिलक सूरीश्वर के शिष्य शाम्य तिलक और गुणदर्शिता श्रीजी अपने 20 साधु-साध्वियों के साथ राजधानी के भैरव नगर सोसायटी में चार महीने में धर्म-अध्यात्म की अलख जगाएंगे। उनका मंगल प्रवेश छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हो चुका है। यह खबर पाकर जैन समाज में खुशी की लहर है, महाराजश्री के आगमन पर उनके वंदन के लिए शहर से 100 लोगों का जत्था अगवानी करने पहुंचा था।
आचार्य भगवंत योग तिलक सूरीश्वर महाराज जो कि दीक्षाधर्म के महानायक रूप में जाने जाते हैं, क्योंकि उनकी निश्रा में कुल 244 दीक्षा हो चुकी है्ं जिसमें सामूहिक रूप से 45, 36, 26, 44 तथा 75 दीक्षाएं एक-एक दिन में अलग-अलग स्थानों पर सम्पन्न हुई हैं। रायपुर संघ व जैन अनुयायियों द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ में चातुर्मास की विनती की जा रही थीं, जिसे इस बार महाराजश्री ने स्वीकारा है। 20 साधु व साध्वी भगवंतों को रायपुर में श्री विमलनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट में चातुर्मास की अनुमति प्रदान की है। इससे छत्तीसगढ़ का जैन समाज हर्षित है।
8 जून को रायपुर में होगा मंगल प्रवेश
8 जून को रायपुर में साधु व साध्वी भगवंतों का मंगल प्रवेश होगा। इसके बाद से रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिरों व श्री संघों में भ्रमण पश्चात 8 जुलाई को चातुर्मासिक प्रवेश भैरव सोसायटी स्थित श्री हीरसूरी भवन में प्रवेश होगा। 22 मई को चिचोला जिला राजनांदगांव में साधु व साध्वी भगवंतों की अगवानी हेतु श्री विमलनाथ जैन मंदिर से बड़ी संख्या में जैन श्रावक व श्राविकाएं जा रही हैं। उक्त जानकारी कमल लोढ़ा व राजेश सिंगी ने दी।

भैरव सोसायटी में विराजेंगे
भैरव सोसायटी रायपुर में चातुर्मास हेतु समिति का गठन हुआ है। समिति के अध्यक्ष रूपचंद ललवानी, वरिष्ठ राजेश ङ्क्षसगी, मिकिन मुणोत सचिव व बंटी कोचर कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि 21 मई को सुबह 5 बजे बागनदी में जिला राजनांदगांव में भगवंतों का प्रवेश हुआ। विहार की व्यवस्था में भरत सोनीगरा, शैलेन्द्र सकलेचा, हर्ष व पुजा सांखला, सुभाष महावर, हर्ष बैद, अशोक लुंकड़, प्रवीण सोनगरा, महेन्द्र लोढ़ा व पिंटू सोनीगरा के साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष देवराज सोनीगरा, ट्रस्टी धनराज बैद, सुभाष कोचर की प्रमुख सहभागिता है।