19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

रायपुर में जुटे साधु-संत, हिन्दू राष्ट्र की मांग, सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब

रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार को धर्मसभा हुई। देशभर से आए 500 से ज्यादा संतों की मौजूदगी में हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पारित किया गया। इस धर्मसभा में भारत को संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के साथ ही छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण मुक्त कराने का संकल्प भी पारित किया गया। इधर, हिन्दू राष्ट्र की मांग लेकर साधु संतों की सभा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, यह मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। भाजपा झूठ का महल खड़ा करती है।

Google source verification

रायपुर. रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार को धर्मसभा हुई। देशभर से आए 500 से ज्यादा संतों की मौजूदगी में हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पारित किया गया। इस धर्मसभा में भारत को संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने के साथ ही छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण मुक्त कराने का संकल्प भी पारित किया गया। इधर, हिन्दू राष्ट्र की मांग लेकर साधु संतों की सभा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, यह मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। भाजपा झूठ का महल खड़ा करती है।
भूपेश बघेल ने कहा, बहुत सारे साधु संत भाजपा समर्थित हैं। जोकि जनता को भ्रमित कर रहे हैं। इसलिए यहां मांग करने के बजाय दिल्ली में केंद्र सरकार के पास साधु-संतों को जाना चाहिए। ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना मामले में बीजेपी पर फिर सवाल उठाते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, आवास के मामले में भी रमन सिंह ने झूठ बोला। 16 लाख आवास कहा से आ गए। 7 लाख आवास के लिए बजट के 3200 करोड़ हमने रखा है। एक अप्रैल से सर्वे शुरू होगा जो पात्र हैं उनको आवास देंगे। इस पर बीजेपी का बयान आना चाहिए सर्वे का वो स्वागत करते है कि नहीं।
राहुल के बयान पर ये कहा
राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- अनेक जगह यह बातें आई। लेकिन इनको परेशान करना है। अडानी के मामले में बोलने नहीं दे रहे हैं। संसद को सत्ता पक्ष चलने नहीं दे रही है। सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है। यह षड्यंत्र है।