22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

418 वर्ष का साल का पेड़, वन विभाग के लिए ये मदर ट्री और लोगों के लिए सरई बाबा

छत्तीसगढ़ में एक पेड़ अंग्रेजों के जमाने का है। इसकी आयु 418 वर्ष है। साल का यह पेड़ अपने आप में अद्भुत है। वन विभाग इसे मदर ट्री कहता है और स्थानीय लोग सरई बाबा कहकर बुलाते हैं। धमतरी जिले के दुगली में स्थित इस पेड़ की देखरेख के लिए बीट गार्डों के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
418 वर्ष का साल का पेड़, वन विभाग के लिए ये मदर ट्री और लोगों के लिए सरई बाबा

धमतरी जिले के दुगली जंगल में 418 साल से खड़ा पेड़ राजकीय वृक्ष

रायपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के दुगली जंगल कक्ष क्रमांक 255 में राजकीय वृक्ष (साल वृक्ष) अंग्रेजों के जमाने का साक्षी है। वन अधिकारियों के मुताबिक, कक्ष क्रमांक 255 में स्थित साल वृक्ष (वैज्ञानिक नाम - शोरिया रोबोस्टा) की उम्र 418 वर्ष है। इस पेड़ की ऊंचाई 45 मीटर, गोलाई 446 सेमी है। वन विभाग ने इसे मदर ट्री का नाम दिया है और स्थानीय लोग इसे सरई बाबा के नाम से बुलाते है। दुगली के रेंजर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि विभाग ने इसे 201& में संरक्षित किया था। सरई या साल पेड़ से आदिवासियों का सांस्कृतिक जुड़ाव है। यह पेड़ आदिवासियों के लिए महुआ पेड़ की ही तरह बहुत उपयोगी है। अंग्रेज जमाने के दस्तावेजों में इस पेड़ का जिक्र है। वृक्ष को सुरक्षित रखने के लिए बीट प्रभारियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है।

ऐसी की पेड़ के आयु की गणना
पर्यावरण विद और वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ की उम्र वर्तमान में तीन पद्धति से पता लगाई जाती है। पहली पद्धति में पेड़ की गोलाई में पडऩे वाली रेखाओं की गिनती करके, दूसरी तरीका पेड़ से कितना कार्बन उत्सर्जित हो रहा है। इसके अलावा सूर्य जब पश्चिम में जाता है, तो पेड़ की परछाई बनती है। इस परछाई को जड़ के पास नापकर पेड़ की उम्र का अनुमान लगाया है।