
एपीएल कार्डधारियों के लिए नमक वितरण योजना शुरू
रायपुर. एपीएल कार्डधारियों के लिए नमक वितरण योजना की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नवा रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय से नमक से भरे ट्रकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया है। मालूम हो कि राज्य सरकार ने सामान्य परिवारों को 10 रुपए प्रति किलो की दर से प्रति राशनकार्ड अधिकतम दो किलो नमक देने का निर्णय लिया है। इसी के तहत नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एपीएल राशनकार्डधारी सामान्य परिवारों को वितरण के लिए छत्तीसगढ़ के उचित मूल्य के दुकानों में नमक भेजा गया है। रिफाइंड आयोडीन युक्त अमृत नमक का वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा। इस मौके पर खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, एम.डी. नान निरंजन दास सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
19 Jun 2020 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
