10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सम्राट पृथ्वीराज में सपोर्टिंग रोल में नजर आई रायपुर की ऐश्वर्या राज, एसे हुआ था सिलेक्शन

हालिया रिलीज बड़े बजट की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में रायपुर की ऐश्वर्या राज सपोर्टिंग रोल में नजर आई।

2 min read
Google source verification
655f95e9-7c0a-4559-8081-13d0fa1ecba5.jpg

रायपुर. फिल्म पृथ्वीराज चौहान इन दिनों चर्चा में हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह है कि रायपुर की रहने वाली ऐश्वर्या राज भाकुनी ने इस फिल्म में लीड हीरोइन मानुषी छिल्लर की बहन का किरदार निभाया है और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का मन जीत लिया है। फिल्म में ऐश्वर्या के किरदार का नाम रागिनी है। ऐश्वर्या ने इस रोल से पहले तेलगु सीनेमा में चार फिल्में की है और इसके अलावा मुंबई में कई टीवी शोज़ में काम किया है।

यशराज प्रोडक्शन ने किया था कॉल
पत्रिका टीम से खास बातचीत के दौरान ऐश्वर्या बताती हैं कि उन्हें यशराज प्रोडक्शन से कॉल आया था जिसके बाद वे ऑडिशन देने पहुंची। ऑडिशन के बाद ऐश्वर्या का इंटरव्यू भी लिया गया तब जाकर उनका फिल्म के लिए सिलेक्शन हुआ। बता दें, ऐश्वर्या की बारहवीं तक की पढ़ाई रायपुर में पूरी हुई है। उन्हें चेन्नई की एक यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक की डिग्री भी प्राप्त है।

एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर कैमरा फेस करना सीखा
ऐश्वर्या बताती हैं कि वे चेन्नई से डिग्री प्राप्त करने के बाद मुंबई पहुंचीं। मुंबई पहुंचकर उन्होंने एक्टिंग क्लास ज्वाइन की और कैमरा फेस करना सीखा। क्योंकि ऐश्वर्या के पास इंडस्ट्री में कोई कनेक्शन नहीं थी उन्होंने फेसबुक के ही जरिए कॉस्टिंग वालों से ऑडिशन के बारे में जाना। वे बताती हैं कि यशराज प्रोडक्शन की इस बिग बजट फिल्म के लिए सारा शूट मुंबई में यशराज स्टूडियो में ही हुआ ऑल शूट पूरा करने के लिए अलग-अलग शूटिंग लोकेशन में जाने की जरूरत नहीं पड़ी। यही कारण है कि सब कुछ आसानी से हो गया।

आने वाले समय में लीड रोल में रहना चाहती हूं
ऐश्वर्या के निकट भविष्य में यह योजना है कि वह आगे सपोर्टिंग रोल में ना होकर लीड रोल में भूमिका निभाएं। वे कहती हैं कि उनकी कोशिश है कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन कर सकें और उनके माता-पिता को भी उन पर गर्व हो। इसके अलावा उनका कहना है कि वे चैलेंजिंग किरदार निभाने में भी रुचि रखती हैं।

फिल्म ने 2 दिन में कमाए 23 करोड़ रुपए
सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज़ हुई। फिल्म के लिए दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12.60 करोड़ रुपये था, और अब कुल कमाई 23.30 करोड़ रुपये है। बता दें, यह फिल्म पृथ्वीराज रासो पर आधारित है, जो ब्रज भाषा की एक महाकाव्य है। इसमें अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान के रूप में दिखाया गया है, जबकि मानुषी छिल्लर ने संयोगिता की भूमिका निभाई है। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।