
,
रायपुर. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा है। जिसमें कहा कि पवित्र त्योहार पर आपकी छोटी बहन होने के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूं। मां दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ व कुशल जीवन की कामना करती हूं।
इस पत्र के जरिए सरोज पांडे ने सीएम से शिकायत की है। दरअसल, मुख्यमंत्री बघेल ने सरोज पांडेय पर मजिकीया अंदाज में कटाक्ष किया था। इसी की शिकायत भाजपा नेता ने इस पत्र में की है। सरोज पांडे ने लिखा है कि दो दिन पहले अपनी इस बहन को अविवाहित होने का उड़ाया था, उससे मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
उन्होंने कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या वह इस कृत्य से सहमत हैं? क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के प्रति संवेदनशील है?,
सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है। मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूं। आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई।
Updated on:
30 Aug 2023 08:15 pm
Published on:
30 Aug 2023 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
