स्क्रैप पॉलिसी लागू कर अधिकृत सेंटर खोलने की तैयारी, परिवहन विभाग ने सभी RTO व DTO से मांगी जानकारी
रायपुरPublished: Jul 10, 2023 10:44:43 am
Raipur scrap policy : परिवहन विभाग द्वारा स्क्रैप पॉलिसी लागू करने के बाद अधिकृत सेंटर खोलने के तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) से जानकारी मांगी गई है।


स्क्रैप पॉलिसी लागू कर अधिकृत सेंटर खोलने की तैयारी
Chhattisgarh News: रायपुर। परिवहन विभाग द्वारा स्क्रैप पॉलिसी लागू करने के बाद अधिकृत सेंटर खोलने के तैयारी चल रही है। इसके लिए सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) से जानकारी मांगी गई है। उन्हें स्थानीय स्तर पर स्क्रैप सेंटर चलाने वालों का जल्दी ही ब्योरा देने कहा गया है। इसकी सूची मिलने के बाद परिवहन विभाग मुख्यालय द्वारा अधिकृत स्क्रैप सेंटर तय किया जाएगा। यहां वाहन मालिक द्वारा अपनी स्वेच्छा से 15 वर्ष पुरानी वाहनों को स्क्रैप करा सकेंगे।