
नेपाल में कोरोना वायरस के कारण स्थिति हुई गंभीर।
रायपुर. प्रदेश की राजधानी में अब दोबारा कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में अकेले रायपुर में 323 मरीज मिले, जो बीते 39 दिनों के बाद सर्वाधिक हैं। इसके पहले 13 अक्टूबर को 300 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए थे। मगर, उसके बाद संक्रमण में नियंत्रण होता दिख ही रहा था कि त्योहार में बाजारों में उमड़ी भीड़ का नतीजा सामने है। हालांकि रायपुर में कोई मौत रिपोर्ट नहीं हुई है।
उधर, प्रदेश में कुल 1,748 मरीज मिले, जबकि सिर्फ 921 मरीज स्वस्थ हुए। अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या वायरस लोड की वजह से धीमी पड़ती दिख रही है। वहीं 13 मौतें हुईं, जिनमें सरगुजा संभाग में 2, दुर्ग संभाग में 3 और 8 मौतें बिलासपुर संभाग में हुईं। नवंबर के 21 दिनों में 36,166 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं, जो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर की तुलना में कम है।
मगर दूसरी लहर की शुरुआत अच्छे संकेत नहीं दे रही है। जिसकी चपेट में अभी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव रायगढ़, कोरबा और जांजगीर चांपा दिखाई दे रहे हैं। इन शहरों में सिर्फ मरीज बढ़ रहे हैं, बल्कि मौत भी हो रही हैं। प्रदेश में एक एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पार जा पहुंची है, जो शनिवार को 20 हजार के पार थी और उसके पहले 18 हजार के करीब रही थी।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,23,436
एक्टिव- 21,393
डिस्चार्ज- 1,99,311
मौतें- 2,732
Published on:
23 Nov 2020 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
