फोटो स्टोरीः देखिए विधानसभा सत्र के पहले दिन की झलकियां
रायपुर. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र को संबोधित किया और अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन को अवगत कराया कि राज्यपाल अपने अभिभाषण के कुछ अंश अग्रेजी में तो कुछ अंश हिंदी में पढ़ेंगे, शेष को बढ़ा हुआ मान लिया जाएगा।