26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बाप, गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव घर में दफनाने वाले उदयन की कोर्ट में हुई पेशी, 65 गवाह देंगे बयान

करीब डेढ़ बजे तक उसकी पेशी हुई। इसके बाद उसे पश्चिम बंगाल की बाकुड़ा पुलिस अपने साथ ले गई।

2 min read
Google source verification
CG News

मां-बाप, गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव घर में दफनाने वाले उदयन की कोर्ट में हुई पेशी, 65 गवाह देंगे बयान

रायपुर. प्रेमिका, मां-बाप की हत्या कर दफन करने वाले सीरियल किलर उदयन दास व उसके मां-बाप की डीएनए रिपोर्ट सोमवार को डीडी नगर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। उदयन को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। मामले में मकान मालिक व गवाह हरीश पांडे का बयान दर्ज किया गया। उदयन को सुबह करीब 11 बजे सप्तम सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार की अदालत में पेश किया गया। करीब डेढ़ बजे तक उसकी पेशी हुई। इसके बाद उसे पश्चिम बंगाल की बाकुड़ा पुलिस अपने साथ ले गई।

शवों की पहचान के लिए डीएनए जरूरी
उदयन की निशानदेही पर भोपाल और बाकुंड़ा पुलिस ने सुंदर नगर स्थित उसके पुराने निवास के आंगन की खुदाई की। इसमें एक महिला और पुरुष के शव मिले। इसे उदयन ने अपना मां-बाप बताया है। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान के लिए सैंपल लिया और उदयन के ब्लड सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा था, ताकि यह पता किया जा सके कि उनका डीएनए का मिलान हो सके।

65 गवाहों की सूची
उदयन के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोप साबित करने के लिए पुलिस ने 65 गवाहों की सूची तैयार की है। मामले में गवाही शुरू हो गई है। सोमवार को 5 गवाहों को बुलाया गया था। इनमें से केवल एक गवाह के तौर पर मालिक ही पहुंचा था। विशेष लोक अभियोजक गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उदयन की पेशी थी। पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया है।

यह है मामला
उदयन दास ने सुंदर नगर में अपने पिता वीके दास और मां इंद्राणी दास की हत्या की। इसके बाद दोनों के शव को घर के आंगन में दफन कर दिया था। इसके बाद संपत्ति बेचकर भोपाल चला गया। वहां अपनी प्रेमिका आकांक्षा शर्मा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में ही दफन कर दिया था। आकांक्षा के परिजनों ने पुलिस की मदद से उसका शव ढूंढ निकाला। इसके बाद भोपाल और बांकुड़ा पुलिस ने उदयन से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उदयन दास ने खुलासा किया कि उसने अपने मां-बाप की हत्या करके दफन कर दिया है।