
सीमांकन रिपोर्ट में खुलासा: खसरा में खेल कर बसा दी कॉलोनी, पटवारी निलंबित
रायपुर. राजधानी के कोटा स्थित टीचर्स कॉलोनी में दलालों और भू माफियाओं ने राजस्व अधिकारियों और पटवारी से मिलीभगत कर खसरा बैठाने का खेल उजागर हुआ है। यहां खसरा नंबर में घालमेल करके सैकड़ों एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी बसा दी गई। इस मामले में एसडीएम ने अवैध कब्जा हटाने के साथ ही पटवारी पर भी कार्रवाई की है। पत्रिका ने 3 जनवरी को ही इस मामले का खुलासा किया था।
इसके बाद से मामले की जांच चल रही थी। जांच के बाद गत दिनों एसडीएम कोटा कॉलोनी पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवाया था। साथ ही पटवारी को भी निलंबित कर दिया। इस इलाके में की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं खसरे का गोलमाल करके निजी जमीन पर कब्जा करके बेच दिया गया।
पिछले वर्ष ही शुरू हो गई थी जांच
इस सबंध में लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच मई 2019 में शुरू करा दी थी। सीमांकन कराने के बाद खसरा क्रमांक 150/3 के 1.072 हेक्टेयर में 28 लोगों को कब्जा करने का खुलासा हुआ था। मामले की जांच के बाद एसडीएम के माध्यम से भी लोगों को नोटिस तो दिया गया, लेकिन एक साल बाद अब सिर्फ पटवारी पर ही कार्रवाई हो पाई है। भू माफिया इस इलाके में इतने सक्रिय हैं कि पटवारी व आरआई की मदद से लगातार अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
जांच रिपोर्ट में सामने आया सच
जांच रिपोर्ट में साफ लिखा है कि उक्त इलाके से मुनारा गायब कर दिया गया है। मुनारा नहीं होने के कारण खसरा क्रमांक 129, 130 और 150 को आधार मानकर दक्षिण दिशा की ओर चलकर व खसरा नंबर 159, 163 को आधार मानकर उत्तर दिशा की ओर चलकर व खसरा नंबर 150/12 के पश्चिम को बिंदू मानकर पूर्व दिशा की ओर खसरा क्रमांक 150/03 के आधार बिंदुओं को निर्धारित कर संपूर्ण भूमि की जांच की गई।
Published on:
21 Jun 2020 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
