Shiv Dahria Wife occupied land: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया ने आखिरकार कब्जा किए आलीशान सामुदायिक भवन से अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया है। नोटिस मिलने के 4 दिन बाद आज कब्जा को खाली किया है। पत्रिका ने लगातार इस पर खबर चलाया, वहीं आज इस खबर पर असर हुआ है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शकुन डहरिया ने कब्जा किए समुदायिक भवन से अपना समेट कर कब्जा मुक्त किया।