
Shark Tank में रायपुर के दो भाई हुए मालामाल, बोट के मालिक अमन गुप्ता ने दिए 1 करोड़ रुपये, जानिए कैसे हुआ कमाल
Shark Tank India 2: रायपुर के दो भाइयों की जोड़ी ने एक स्टार्टअप शुरू किया है। जोन ऑफ फ्रेश फूड (ZOFF) के फाउंडर्स के आइडिया को रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' से एक करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। दोनों भाइयों ने पूरी तरह से मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट लगाया है जहां मसाले तैयार किए जाते हैं और देश भर में इन्हें भेजा जाता है।
कैसा रहा ब्रांड का कारोबार
रायपुर के व्यवसायिक परिवार में पले बढ़े इन दो भाइयों आकाश और आशीष अग्रवाल ने साल 2018 में अपनी कंपनी जोन ऑफ फ्रेश फूड (ZOFF) की शुरुआत की थी। दोनों भाइयों ने पूरी तरह से मैकेनाइज्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट लगाया है जहां मसाले तैयार किए जाते हैं और देश भर में इन्हें भेजा जाता है। यह मॉडर्न कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी, एयर क्लासीफाइंग मिल्स के उपयोग में प्रमुख ब्रांड है। मैकेनाइज़्ड ऑटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट मसालों की शुद्धता, तेल, सुगंध और तीखेपन को बनाए रखने के लिए जाना जाता है।
शार्क इंडिया सीजन 2 के 28वें एपिसोड में इन यंग बिजनेसमैन ने फंड हासिल किया है। मशहूर कंपनी बोट के मालिक अमन गुप्ता ने रायपुर के इन युवाओं को एक करोड़ रुपए दिए। कंपनी के फाउंडर्स ने बताया कि 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अमन गुप्ता से मिले फंड का इस्तेमाल वो अपनी कंपनी के मार्केटिंग और प्रोडक्शन बढ़ाने में इस्तेमाल करेंगे।
और भी मिले ऑफर
उनका बिजनेस शो के सभी जजों को पसंद आया। आकाश और आशीष अग्रवाल के प्रोजेक्शन ने भी काफी इंप्रेस किया। दोनों भाइयों को विनीता सिंह, अमित जैन, और अनुपम मित्तल से भी ऑफर्स मिले। मगर बात नहीं बनी।
Published on:
10 Feb 2023 03:30 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
