
अमरीका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
रायपुर. प्रदेश में दिसंबर के शुरुआती 3 दिन में भले ही संक्रमित मरीज कम मिले हों और स्वस्थ्य ज्यादा हुए हैं मगर इन्हीं 3 दिन मौत के आंकड़े चौकाने वाले हैं। 80 मरीज इस दौरान कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं। इनमें 50 से 70 आयुवर्ग के सर्वाधिक 53 प्रतिशत मरीज थे। 1 दिसंबर को 31, 2 दिसंबर को 27 और 3 दिसंबर को 21 मौतें रिपोर्ट हुईं। गुरुवार को सर्वाधिक 4 मौतें जांजगीर चांपा, दुर्ग, बालोद, रायपुर, रायगढ़ में 2-2 जानें गईं। यह सर्वाधिक चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष पांडेय भी मान रहे हैं कि अचानक से मौतें बढ़ी हैं। उनका कहना है कि लोग संक्रमित हैं, मगर वे जांच नहीं करवा रहे हैं। जब तक जांच हो रही है, रिपोर्ट आ रही है और अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं तब तक देर हो जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 1,555 मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक 229 मरीज रायपुर के थे। 1,773 स्वस्थ होकर घर लौटे। अब प्रदेश में 19,300 एक्टिव मरीज रह गए हैं।
प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,42,418
एक्टिव- 19,300
डिस्चार्ज- 2,20,177
मौतें- 2,941
Published on:
04 Dec 2020 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
