2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

श्रीमद् भागवत महा पुराण, 6वें दिवस खेला रास लीला

छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले के कोरदा (लवन) में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।

Google source verification

कोरदा (लवन). छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिले के कोरदा (लवन) में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके छठवें दिवस अमृत वर्षा करते हुए यज्ञ परायण करता कथावाचक पंडित पंडित उमा शंकर मिश्रा कमली वाले ने ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर आधारित कथाओं का वर्णन किया।
उनके द्वारा कालीदह कालिया मर्दन गोपियों का चीरहरण गोकुल बाल लीला के साथ- साथ श्री कृष्ण जी द्वारा अपने गोपियों के साथ रासलीला का बहुत ही सुंदर चित्रण करते हुए झांकियों के साथ अमृत वर्षा की। पूरे संगीत में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा के दौरान आयोजन स्थल पर ग्राम मुंडा के साथ-साथ ग्राम वर्धा चीरपोटा कोलिहा लवन बगबूडा सरवाड़ीह, जमडीह, कोहरौड़, पैंजनी, जुड़ा, सुंधेला, बरदा सहित आसपास के लोगों की काफी भीड़ एवं हुजूम देखा गया दूर-दूर से या गांव-गांव से आने वाले सभी भगवत प्रेमियों के लिए आयोजक परिवार के सदस्य हिमांशु नेहा पांडे, नवनी स्वाति पांडे, मयंक किरण पांडे, बृजेश पांडे, कृष्ण कुमार, योगेश, राकेश, राजेंद्र द्वारा सभी भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण में काफी सहयोग करते दिखे।

कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण शुरू
कोरदा (लवन). आचार्य विजय पांडे एवं तलाश कृष्ण पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ ग्राम कोलिहा समस्त ग्रामवासियों की विशाल शोभा एवं कलश यात्रा निकालकर अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुरोहित अजय पांडे एवं तलाश कृष्ण पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक ग्राम कोलिहा में आयोजित अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को बहुत ही भव्य रूप से एवं आकर्षक रूप से नवधा रामायण समिति द्वारा सजाया गया है। अखंड नवधा रामायण समिति ग्राम कोलिहा परियापार स्कूल चौक के आयोजक समिति द्वारा आयोजित रामायण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी मानस मंडलियों को 251 देकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके लिए आसपास के ग्राम कोरदा, डोंगरा, चीरपोटा, जुड़ा, सुढेला, कोयदा, करदा, पैंजनी, कारी, जामडीह, लच्छनपुर, खैन्दा, बम्हानपुरी के अतिरिक्त सभी आसपास के भी रामायण मंडलियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा सहित मुकेश कुमार वर्मा, टेकराम वर्मा, महेश कुमार वर्मा, चंद्र कुमार वर्मा, राजेश वर्मा, सोनसाय यादव, मूलाराम वर्मा, हेमंत वर्मा ने बताया कि अखण्ड नवधा रामायण में पूरे नौ दिन तक भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र की जीवन चरित्र एवं लीलाओं का वर्णन किया जाएगा।