
सोनकर समाज का युवक-युवती परिचय सम्मलेन फरवरी में
रायपुर. सोनकर समाज के द्वारा फरवरी माह में समाज के द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के बीच में सदस्यों को बेहतर रिस्ते मिल सकें। समाज की अध्यक्ष ने यह जानकारी समाज के पदाधिकारियों को दी है। पिछले दिनों समाज की बैठक में अध्यक्ष ने परसुली में सामुदायिक भवन के लिए खुद से 50 हजार रुपए की राशि का सहयोग किया है। जिससे समाज के लिए वहा सामुदायिक भवन बन सके। अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर ने बताया की समाज के सदस्यों को वर-वधु के लिए भटकने की जरूरत ना पड़े इसके लिए सामाजिक पत्रिका निकाली जाती है। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों का बायोडाटा रहता है। अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में समाज के द्वारा 14 स्कूलों का संचालन बेहतर ढंग से किया जा रहा है। हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को इंग्लिश मीडियम की भी शिक्षा दी जाए। इसके लिए समाज के पदाधिकारियों ने प्रयास किया, जो सफल रहा वर्तमान में स्कूलों में हिंदी के साथ इंग्लिश की शिक्षा दी जा रही है। वहीं भविष्य में सभी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम जैसी सुविधा बच्चों को दी जाएगी।
Published on:
15 Jan 2020 01:14 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
