
आखिर स्पा सेंटर क्यों बन रहे हैं जिस्मफरोशी का अड्डा
रायपुर. प्रदेश की राजधानी और बाकि शहरो में जिस्मफरोशी का धंधा तेजी से फैल रहा है। सेक्स पैकेज का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। खासकर कई स्पा सेंटरों में मसाज पैकेज की आड़ में सेक्स पैकेज दिया जा रहा है। साथ ही डिमांड पर विदेशी युवतियां भी बुलाई जा रही है, जिसका एक दिन में 5 से 20 हजार रुपए तक चार्ज लिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के कई पॉश शहरो में यह ट्रेंड बना हुआ है, आपको बता दे रिलैक्स के लिए, मानसिक तनाव को दूर करने के लिए रईस और पैसे वाले वर्ग ने एक स्थान चुना था जो अब कुछ और ही रुख ले रहा है। दरअसल उच्च वर्ग के कारोबारी और रईसो के थकान मिटने का स्थान कहा जाने वाला स्पा सेंटर आज कुछ और सर्विस के लिए चर्चा में हैं। शहर के 60 प्रतिशत स्पा सेंटर मसाज के आड़ में जिस्मफरोशी के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के पास सुचना मिलने पर समय समय में छापा मार कार्रवाही की जाती हैं।
नए साल 2019 में ही केवल रायपुर में पांच से छः स्पा सेंटर में पुलिस ने दबिश देकर धंधा का भंडाफोड़ किया है। रायपुर सहित पूरे जिले में विदेशी युवतियों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कई स्पा सेंटर और होटलों में विदेशी युवतियों का आना-जाना लगा हुआ है।विदेशी युवतियों को बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई जैसे पड़ोसी शहरों में ठहराया जाता है।
सोशल साइट्स पर होता है कारोबार
सेक्स रैकेट के लिए सोशल मीडिया बड़ा जरिया बन गया है। रायपुर में देहव्यापार से जुड़े दलाल वाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित कई वेबसाइट बना लिया है। इसमें ग्राहकों का ग्रुप बनाकर कॉलगर्ल के फोटो और रेट शेयर करते हैं। इसके बाद ग्राहक के बताए स्थान पर भेज देते हैं या भी ग्राहक को अपने ठिकाने पर बुला लेते हैं। हिमालयन हाइट्स में कॉलगर्ल की मौत की जांच के दौरान पुलिस ने ऐसे ही एक वेबसाइट का खुलासा किया था, जिसमें दो युवक सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे।
डेढ़ साल में 20 से अधिक मामले पकड़े
रायपुर पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 20 से ज्यादा देहव्यापार के मामलों का खुलासा किया है। इसमें 60 से अधिक महिलाओं और युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सेक्स रैकेट राजेंद्र नगर, शंकर नगर, विधानसभा, पुरानी बस्ती
, डीडी नगर आदि इलाकों से पकड़ा गया है। पंडरी के श्याम प्लाजा स्थित स्पा सेंटर में दो बार छापा पड़ा, लेकिन उसके मुख्य संचालक को पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
वेरीफिकेशन नहीं
शहर में 50 से अधिक छोटे-बड़े स्पा सेंटर हैं। इनमें 90 फीसदी युवक-युवतियां दूसरे राज्यों की हैं। पूर्वोंत्तर और पश्चिम बंगाल की ज्यादा हैं। इन्हें किराए के फ्लैट, होटलों में ठहराया जाता है। इनके किराएनामा और पहचान, निवास आदि का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं होता है। इसके चलते जिस्मफरोसी के धंधे में बेखौफ शामिल हो जाती हैं।
शहर के कई स्पा सेंटरों और होटलों से आज भी थाईलैंड, बैंकाक की युवतियां काम कर रही हैं। पुलिस छापा मारती है, तो उन्हें पूर्वोत्तर राज्य की युवतियां बताया जाता है और ग्राहक पूछते हैं, तो थाईलैंड की युवती बताते हैं। शहर के स्पा सेंटर में यह सब जिस्मफरोशी का कार्य केवल इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि वहा रईसो और पैसेवालों का आना जाना लगा रहता है।
Updated on:
03 May 2019 04:43 pm
Published on:
03 May 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
