25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश गुप्ता व रेखा नायर के बयान के लिए हुई स्पेशल टीम, 15 बिंदुओं पर दर्ज होगा स्टेटमेंट

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन की टीम निलंबित डीजे मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर से पूछताछ करेगी। इसके लिए 5 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है।

2 min read
Google source verification
CGNews

मुकेश गुप्ता व रेखा नायर के बयान के लिए हुई स्पेशल टीम, 15 बिंदुओं पर दर्ज होगा स्टेटमेंट

रायपुर. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन की टीम निलंबित डीजे मुकेश गुप्ता और स्टेनो रेखा नायर से पूछताछ करेगी। इसके लिए 5 सदस्यीय स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इसमें ईओडब्ल्यू के आईजी जीपी सिंह, एसपी दीपक झा, आईके एलेसेला सहित दो अन्य अफसरों को शमिल किया गया है। वह मुकेश गुप्ता और रेखा नायर द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने के बाद उनका बयान लेंगे। इसके लिए 15 प्रमुख बिंदुओं पर प्रश्नावली तैयार की गई है।

उनके बयान को लिखित में दर्ज किए जाएगा। साथ ही इसका परीक्षण भी किया जाएगा। बिलासपुर उच्च न्यायालय ने भी मुकेश गुप्ता और रेखा नायर को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। इस दौरान उनके साथ किसी भी तरह की सख्ती या दबाव नहीं डालने की हिदायत भी दी गई है। हाइकोर्ट के आदेश के बाद दोनों ही अफसरों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराने और जांच में सहयोग करने पर सहमति जताई है।

इस तरह होगी पूछताछ
ईओडब्ल्यू और एसआईटी की टीम रेखा नायर और उनके परिवार वालों की चल-अचल संपत्ति, कुल वार्षिक आय और खर्च, विदेश यात्रा पर जाने, ड्यूटी के दौरान दौरान गायब रहने, अवकाश की स्वीकृति, नोटिस मिलने के बाद भी अनुपस्थित रहने, विभागीय जांच में उसकी भूमिका, बैंक खातों में हुए रकम के लेनदेन का हिसाब के साथ ही विभिन्न दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसी तरह मुकेश गुप्ता से निलंबन अवधि में गायब रहने की वजह, नान, जल संसाधन विभाग में हुए घोटाले, फोन टेपिंग, दस्तावेजों में कूटरचना, उसके इस्तेमाल करने, ईजराइल निर्मित मशीन खरीदने, रेखा नायर का अवकाश स्वीकृत करने और बिना काम किए वेतन भुगतान के संबंध में बयान लिया जाएगा।

पूछताछ होगी
ईओडब्ल्यू एवं एसीबी के डीजी वीके सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर उपस्थिति दर्ज कराने के बाद रेखा नायर, मुकेश से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उनके द्वारा दी गई जानकारी को लिखित में दर्ज किया जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News