19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 सितंबर से स्पेशल ट्रेनों की सुविधा होगी शुरू, रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेंगी आठ ट्रेनें

- रेल मंत्रालय के आदेश अनुसार देशभर में 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train

729 laborers arrived Jabalpur from Chennai and Mumbai Special Train

रायपुर। रायपुर रेल मंडल से 12 सितंबर से सिकंदराबाद, दरभंगा, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद और पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस की सुविधा यात्रियों को मिल पाएगी।

रेल मंत्रालय के आदेश अनुसार देशभर में 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से चार जोड़ी ट्रेनें सिकंदराबाद, दरभंगा, कोरबा विशाखापट्टनम, पूरी, अहमदाबाद के लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। यह ट्रेनें श्रमिक ट्रेनों और वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त रहेंगी।

- गाड़ी-संख्या 07007 सिकंदराबाद दरभंगा सिकंदराबाद से मंगलवार व शनिवार को

- गाड़ी संख्या 07008 दरभंगा से सिकंदराबाद दरभंगा से गुरुवार व शुक्रवार को

- गाड़ी संख्या 08517 कोरबा- विशाखापट्टनम प्रतिदिन

- गाड़ी संख्या 08518- विशाखापट्टनम से कोरबा प्रतिदिन

- गाड़ी संख्या 08405 पुरी-अहमदाबाद, पुरी से बुधवार को

- गाड़ी संख्या 08406 अहमदाबाद -पुरी अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को

- गाड़ी संख्या 08426 दुर्ग- पुरी प्रतिदिन

- गाड़ी संख्या 08425 पुरी-दुर्ग प्रतिदिन चलेगी

Click & Read More Chhattisgarh News .

अपर कलेक्टर के नाम से दिया सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा, सरपंच से ठग लिए 23 लाख

कोविड केयर सेंटर में परिवार वालों को सौंप दिया दूसरे का शव, परिजन ने किया हंगामा