
Sports News: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पदक विजेताओं को इनामी राशि देने की घोषणा...वीडियो भी देखे
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने 36वें नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं किया सम्मान
रायपुर. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर नेशनल गेम्स में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों व कोचों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सम्मानित किया और उनके लिए नकद राशि इनाम की घोषणा की। कुल 16.35 लाख रुपए नकद राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी मिलने में आ रही बाधा को जल्द दूर करने और उन्हें जल्द रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं, सीओए के पदाधिकारियों ने केक काटकर ओलंपिक दिवस मनाया। इस अवसर पर सीओए के पदाधिकारी ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी, अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ खेल संघों के पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
हरियाणा की अब आंदोलन से पहचान
सीएम आवास में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने पहलवानों के आंदोलन पर दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा की पहचान कुश्ती से थी, लेकिन अब उसे आंदोलन के नाम से जाना जानेे लगा है।
सीएम ने खेलों को बढ़ाने कही कई बड़ी बातें
-मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों का वातावरण बनाने की जरूरत है। खेलों में राजनीति की जरूरत नहीं हैं। राजनीति को दूर रखना चाहिए।
- प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल प्रतिभाओं को सर्चकर उन्हें ताराशने की जरूरत है, जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
-उद्योगों को खेलों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान समय में आदिवासी क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं निकल रहीं है। मल्लखंब के खिलाड़ी इसका बेहतरीन उदाहरण है।
-खेल और सिनेमा ही ऐसे क्षेत्र है, जिसमें जल्द पहचान और प्रसिद्धि मिलती है। इसलिए खेलों को बढ़ाने के लिए सरकार पूरा प्रयास करेगी।
इनका सम्मान संघ के पदाधिकारियों ने लिया
नेशनल गेम्स में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाली आकर्षि कश्यप और स्केटिंग में दो पदक जीतने वाले अमितेश मिश्रा के रायपुर में न होने पर उनका सम्मान खेल संघों के पदाधिकारियों ने प्राप्त किया।
छत्तीसगढ़ ने जीते थे 13 पदक
गुजरात में गत वर्ष 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने 13 पदक जीतने का गौरव हासिल किया था। मुख्यमंत्री ने पहली बार प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों को भी नकद इनाम देने की घोषणा की। पदक विजेता 64 और प्रतिभाग करने वाले 89 खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इसके अलावा 38 कोच व मैनेजर भी पुरस्कृत किए गए।
इन खेलों में मिले पदक
बैडमिंटन- 1 स्वर्ण पदक (आकर्षि कश्यप)
रोलर स्केटिंग- 2 पदक (अमितेश मिश्रा-1 स्वर्ण व एक रजत )
क्याकिंग-केनोइंग- 1 रजत पदक (कौशल नंदिनी)
फेंसिंग- 4 पदक (2 रजत व 2 कांस्य पदक)
मलखंब- 2 कांस्य पदक
सॉफ्टबॉल- 2 पदक ( 1 रजत व 1 कांस्य पदक)
साफ्टटेनिस- 1 कांस्य पदक
ऐसे बांटी जाएगी 16.35 लाख की राशि
1.90 लाख: व्यक्तिगत पदक विजेताओं को (50 हजार स्वर्ण, 30 हजार रजत, 20 हजार कांस्य वाले को )
7.10 लाख: टीम इवेंट में (20 हजार स्वर्ण वाली टीम के प्रति खिलाड़ी, 15 हजार रजत वाली टीम के प्रति खिलाड़ी, 10 हजार कांस्य वाली टीम के प्रति खिलाड़ी को)
3.90 लाख रुपए: नेशनल गेम्स जाने वाले प्रशिक्षकों व मैनेजर को (10-10 हजार)
3.35 लाख रुपए: प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों का (5000 प्रति खिलाड़ी )
इसे भी पढ़ें...
राज्य स्तरीय स्पर्धा का प्रस्ताव
सम्मान समारोह के अवसर पर सीओए के महासचिव व विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री के सामने सितंबर अक्टूबर में मान्यता प्राप्त खेलों के राज्य स्तरीय स्पर्धा कराने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस स्पर्धा को ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित किया जाएगा। प्रस्ताव स्वीकृृत होने के बाद खेल संघों के सहयोग से यह स्पर्धा कराई जाएगा। इस स्पर्धा के आधार पर खेल प्रतिभाओं की छंटनी की जाएगी, जिन्हें संरक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने खिलाडिय़ों की समस्याओं को भी उठाया, जिसे मुख्यमंत्री दूर करने का आश्वासन दिया है।
Updated on:
24 Jun 2023 01:00 am
Published on:
24 Jun 2023 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
