10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-घर तिरंगा फहराने एसएसबी के जवान जाएंगे लोगों के बीच, होंगे कई कार्यक्रम

आज तिरंगा जागरुकता रैली से होगी शुरुआत। पखवाड़े भर होंगे कई कार्यक्रम।

less than 1 minute read
Google source verification
flag.jpg

भिलाई। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घर-घर तिरंगा फहराने की अपील के बाद अब पैरामिल्ट्री फोर्स अब लोगों के बीच पहुंचेगी। भिलाई में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने घर-घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करने कई कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है।

पखवाड़े भर होंगे कार्यक्रम
एसएसबी सेक्टर हेक्वार्टर के सेकंड इन कमान बांकेबिहारी ने बताया कि घर-घर तिरंगा फहराने के लिए बल की ओर से कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसमें खासकर युवाओं और स्कूली बच्चों को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। उनके साथ मिलकर बाइक रैली, तिरंगा यात्रा, चित्रकला, देशभक्ति गीत-संगीत और नृत्य सहित अन्य कई कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं महिलाओं के लिए भी कार्यक्रम होंगे, ताकि वे अपने घर पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्वस मना सकें।

आज से होगी शुरुआत
एसएसबी के सेक्टर हेडक्वार्टर भिलाई के ऑफिस से सोमवार को घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत होगी। पहले दिन यहां तिंरगा जागरुकता रैली निकाली जाएगी। जिसमें एनसीसी, एनएसएस सहित कॉलेज के युवा शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान वे युवाओं की कॅरियर काउंसिलिंग भी करेंगे। जिसमें वे उन्हें अग्निपथ योजना के बारे में भी बताएंगे।

बल के अधिकारी लगातार 15 अगस्त तक अलग-अलग आयोजन के जरिए लोगों को घर-घर तिरंगा अभियान से जोड़ेगे। लोगों में देशप्रेम की भावना और तिरंगे को सम्मान देने वे सभी के बीच जाकर बताएंगे कि इस स्वतंत्रता दिवस वे सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दें। एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर के डीआईजी थॉमस चाको ने बताया कि इस अभियान के तहत वे तिरंगा भी बांटेंगे। इसके लिए वे स्वयं भी तिरंगा तैयार कराएंगे और अगर कोई संस्था उन्हें तिरंगा उपलब्ध कराएंगी तो वे उसे भी अपने बटालियन के अंतर्गत आने वाले गांवों में भी बांटेंगे।