
SSC CGL 2019 recruitment
रायपुर.SSC CGL 2019 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सीजीएल 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अतिम तारीख 25 नवंबर 2019।
SSC CGL Exam 2019 के लिए जो आवेदक अप्लाई करना चाहते हैं वो एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भुगतान और ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तारीख 27 नवंबर शाम 5 बजे तक है। वहीं ऑफलाइन चालान के जरिए भुगतान की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2019 है। एसएससी सीजीएल की टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च 2020 से 11 मार्च 2020 तक किया जाएगा। वहीं टीयर 2 और टीयर 3(dec.) परीक्षाओं का आयोजन 22 जून से 25 जून 2019 तक किया जाएगा।
https://bit.ly/2O2aXkS
[typography_font:18pt]छत्तीसगढ़ में 3 जगहों पर परीक्षा केंद्र
एसएससी की इस परीक्षा के लिए एमपी रीजन के तहत छत्तीसगढ़ में तीन जगहों पर परीक्षा केंद्र होंगे। रायपुर, बिलासपुर और भिलाई।
[typography_font:18pt;" >आवेदकों को दिया बेहद जरूरी मैसेज
एसएससी ने सीजीएल आवेदकों के एक नोटिस के जरिए फिर से आगाह किया है। एसएससी ने कहा है कि आवेदक सीजीएल 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 नवंबर का इंतजार न करें। जल्दी से जल्दी आवेदन करें। अंतिम तिथि से काफी पहले आवेदन करें। अंतिम दिनों में सर्वर पर एप्लीकेशन्स का ज्यादा ट्राफिक होता है जिसके चलते आवेदन में दिक्कत आ सकती है।
आवेदन फीस
* सामान्य कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 100 रू. और एससी/एसटी/पीएच/पूर्वकर्मचारी/ महिलाओं के लिए नि:शुल्क है।
* आवेदन शुल्क एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।
* आवेदन शुल्क बाद में वापिस नहीं किया जाएगा।
एक मील की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी
https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
* वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें।
* अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें।
* अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
* सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
[typography_font:18pt;" >इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा जिसमें अधिकतम सैलरी स्कैल 1.42 लाख रुपए तक है। सैलरी पद और विभाग पर तय होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें एक मील की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। यह केवल क्विालिफाइंग नेचर की परीक्षा होगी। इसमें कोई अंक नहीं मिलेंगे केवल परीक्षा को पास करना होगा।
जरूरी तारीखें
* ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 27-11-2019 (17:00)
* ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख : 27-11-2019 (17:00)
* चालान द्वारा पेमेंट करने का आखिरी तारीख: 29-11-2019
नोटिफिकेशन देखें : https://bit.ly/2O2aXkS
Published on:
19 Nov 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
