
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता: रायपुर के आयुष मखीजा ने जीता एकल खिताब
फाइनल में दुर्ग के एमवी अभिषेक को दी मात
रायपुर. राज्य स्तरीय सीनियर ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल खिताब पर रायपुर के आयुष मखीजा ने कब्जा जमा लिया है। भिलाई में खेेले गए इस टूर्नामेंट में रविवार को पुरुष एकल फाइनल में आयुष मखीजा ने एमवी अभिषेक को 21-12, 21-18 से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, पुरुष युगल में रायपुर के सुजय तंबोली और मिहिर राठिया की जोड़ी ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। युगल फाइनल में सुजय और मिहिर की जोड़ी दुर्ग के विक्रांत शर्र्मा और वरुण जैन को दो सेटों तक चले मुकाबले में 21-16, 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस स्पर्धा के विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सुजय व हर्षिता को मिश्रित युगल खिताब
राज्य स्पर्धा में रायपुर के सुजय तंबोली और हर्षिता अग्रवाल की जोड़ी ने मिश्रित युगल खिताब जीतने का गौरव हासिल किया। इससे पहले सुजय ने पुरुष युगल खिताब भी जीता था। मिश्रित युगल फाइनल में सुजय और हर्षिता ने रायपुर के ही आयुष मखीजा व दीक्षा चौधरी की जोड़ी को 22-20, 26-24 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
Published on:
08 Feb 2021 01:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
