30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने समझा बेजुबानों का दर्द, गौ माता और पशुओं की भूख मिटाने कर रहे अनोखी पहल

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने आज भूखे- प्यासे बेसहारा पशुओं को रोटी एवं बिस्किट खिलाकर की मुहीम की शुरुआत।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने समझा बेजुबानों का दर्द, गौ माता और पशुओं की भूख मिटाने कर रहे अनोखी पहल

प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने समझा बेजुबानों का दर्द, गौ माता और पशुओं की भूख मिटाने कर रहे अनोखी पहल

रायपुर। लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से घर लौट रहे मजदूरों, जरुरतमंदों का ख्याल समाजसेवी संस्था और अन्य लोग भोजन एवं अन्य सुविधा मुहैया करा रहे है लेकिन सड़क में घूम रहे भूखे- प्यासे पशुओं के बारे में किसी ने नहीं सोचा। समूचे देश- प्रदेश में तालाबंदी के कारण पशुओं को भोजन मिल पाना दूभर हो गया है। ऐसे में राजधानी रायपुर के राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा भूखे- प्यासे पशुओं और जीव-जंतुओं के पेट भरने के सार्थक पहल की जा रही है।

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन होने की वजह से बेजुबान पशु - पक्षी भूखे प्यासे है, ऐसे में कुकरेजा ने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अपने अपने मोहल्ले एवं घरो के बाहर घूम रही गौ माताओं एवं पशुओं का पेट भरने के लिए भोजन,रोटी एवं बिस्किट खिलाने के कार्य प्रारम्भ करने की अपील की है।

साथ ही कुकरेजा ने सभी प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि अपने- अपने घरों के बाहर गौ माता एवं पशुओं को रोटी खिलाएं एवं अपनी अपनी छतों में पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरों में दाने एवं पानी भी रखें। संस्था के बारे में बताते हुए विशाल कुकरेजा ने कहा कि हमारी संस्था इस कार्य को प्रारंभ कर चुकी है और जबतक लॉकडाउन रहेगा तबतक इस मुहिम को इसी तरह से चलाया जाएगा। कुकरेजा ने गुरुवार के दिन अपने मोहल्ले में घूम घूम कर गौ माताओं को रोटी एवं ब्रेड खिलाकर इस मुहिम को प्रारंभ किया।

Story Loader