24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LPG से जुड़ी बड़ी खबर: गैस सिलेंडर लेने से पहले रहें सावधान, एजेंसी वाले कर रहे ये काम, देखिए Video

LPG Latest News: गैस एजेंसी कर्मचारी घरों में सिलेंडर की सप्लाई से पहले उसमें से एक-दो किलो तक गैस निकाल रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडर से गैस चोरी का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
lpg_latest_news.jpg

LPG से जुड़ी बड़ी खबर: गैस सिलेंडर लेने से पहले रहें सावधान, एजेंसी वाले कर रहे ये काम

रायपुर. LPG Latest News: गैस एजेंसी कर्मचारी घरों में सिलेंडर की सप्लाई से पहले उसमें से एक-दो किलो तक गैस निकाल रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिरगांव स्थिति अमर गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडर से गैस चोरी का मामला सामने आया है। मामले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1171 गैस सिलेंडर जब्त किए।

खाद्य विभाग को शिकायत मिली थी कि बिरगांव में घरेलू गैस सिलेंडर में वजन की कमी आ रही है। महिलाओं की शिकायत थी कि हर माह सिलेंडर जल्दी खत्म हो रहा है। विभाग को शिकायत मिली थी उरकुरा स्थिति एक खाली प्लॉट में सिलेंडर से गैस कटिंग का काम किया जा रहा है।

जब खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब राजाराम और वकीलउद्दीन नाम के दो कर्मचारी घरेलू गैस सिलेंडर से पीतल की बांसुरी से सिलेंडर की सील और कैप निकालकर 191 घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडर से 294 किलो गैस निकाल चुके थे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा तो बांसुरी छोड़कर दोनों कर्मचारी भाग निकले। खाद्य विभाग की टीम ने उरकुरा स्थित एक खुले प्लाट में 360 घरेलू गैस सिलेंडर रखे ट्रक की जांच की।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में कमाई हुई कम तो घर बैठे शुरू किया ये काम, हर महीने हो रही मोटी आमदनी

पंजीबद्ध किया गया प्रकरण
दोनों आरोपियों के खिलाफ एलपीजी पेट्रोलियम (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर गैस सिलेंडर परिवहन करने वाले ट्रक समेत पांच सप्लाई करने वाले छोटे माल वाहकों को जब्त कर लिया।

इस खेल की भनक गैस एजेंसी के मालिक को नहीं
खाद्य विभाग की टीम मौके से सिलेंडर जब्त कर अमर इंडेन गैस एजेंसी के नंदनवन स्थित गोदाम पहुंची। टीम ने यहां रखे सभी सिलेंडर का तौल कराया। तौल में 191 सिलेंडर में एक से दो किलो एलपीजी वजन में कम पाया। एजेंसी के दो कर्मचारी के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: E-Shram Card बनवाने पर 2 लाख का बीमा मुफ्त, जानें किसे मिलेगा ये फायदा और प्रोसेस

खाद्य विभाग की जांच में यह बात सामने आई कि इस पूरे खेल की भनक गैस एजेंसी के मालिक को नहीं थी। गैस एजेंसी के स्टॉक रजिस्टर और मूल्य सूची सहित गोदाम में रखे गैस सिलेंडर की संख्या में अंतर पाए जाने के कारण खाद्य निरीक्षक रीना साहू ने 1171 खाली व भरे हुए सिलेंडर जब्त कर लिया है।

ये रहे कार्रवाई में शामिल
खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे के साथ खाद्य निरीक्षक मनीष यादव, सोनल चंद्राकर, रीना साहू, संदीप शर्मा, श्रद्धा चौहान की टीम ने जांच कर अमर इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक के विरुद्ध द्रवित पेट्रोलियम के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड बनवाने से चूक गए हैं तो फिर मिला मौका, इस तारीख तक चलेगा अभियान, जानें प्रक्रिया