रायपुर. कांग्रेस में टिकट के दावेदारों को अभी और इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश चुनाव समिति की अभी एक-दो बैठकें और होंगी। वहीं दूसरी ओर जानकारी मिली है कि कांग्रेस चुनाव समिति की अगली बैठक अब 22 सितम्बर को होगी। इसमें पैनल में आए अलग-अलग नामों की छंटाई कर एक-एक नाम का पैनल बनाया जाएगा। संकेत मिले हैं कि कांग्रेस की पहली सूची 22 सितम्बर तक आ सकती है।