रायपुर
शहर में चाकूबाजी या रंगदारी करने वालों को सबक सिखाने पुलिस नए-नए तरीके अपना रही है। रेलवे स्टेशन के पास चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को गंज पुलिस ने पैदल घुमाया। इस दौरान चारों बदमाश कुछ अलग अंदाज में थे। उनके बाल सींग जैसे कटे हुए थे। बीच-बीच में उठक-बैठक लगाते थे और दोबारा चाकूबाजी नहीं करने की कसमें खा रहे थे। दूसरी ओर कार्रवाई से खुश लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि तेलघानीनाका चौक के पास शनिवार को बोरियाखुर्द निवासी मोनू उर्फ आरिफ खान और उसके साथ ऑटो संघ के सचिव को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस दौरान नर्मदापारा निवासी हनुमानदास मानिकपुरी ने मामले को शांत कराया। इसके बाद मोनू व उसके साथी चले गए थे। रात करीब 8.15 बजे हनुमान अपनी दोपहिया से घर जा रहा था। इस दौरान मोनू अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसे घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भाग निकले। मामले की शिकायत पर गंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
कुछ देर बाद पुलिस ने मोनू के अलावा उसके दोस्त रितिक केशरवानी, आरिफ आलम, फदीन खान और एक नाबालिग को पकड़ लिया। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। बाकी आरोपियों को गंज टीआई आशीष यादव के नेतृत्व में पुलिस ने स्थल से लेकर आसपास के इलाके में पैदल घुमाया। इस दौरान उनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी लगवाई गई। आरोपियों ने दोबारा चाकूबाजी, गुंडागर्दी नहीं करने की कसमें भी खाई। इस दौरान आरोपियों को पुलिस की हथकड़ी में देखकर आसपास के लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते रहें। उल्लेखनीय है कि आरोपी नशेड़ी और आदतन बदमाश हैं। इनमें से एक अपराधिक रिकार्ड भी है। आउटर के इलाकों में गुंडागर्दी भी करते रहते हैं।
वर्सन
आरोपियों ने मामूली बात पर एक ऑटो वाले को चाकू मारा था। घटना की सूचना मिलते ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। चाकूबाजी और रंगदारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
-आशीष यादव, टीआई, गंज, रायपुर