
विद्यार्थियों ने स्कूल में जड़ा ताला और किया चक्काजाम, लिखित आश्वासन के बाद शांत हुए बच्चे
रायपुर/ अंधियारखोर (बेमेतरा). पंडित भगवती प्रसाद मिश्रा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। प्राचार्य की समझाइश के बाद ताला खोल दिया, लेकिन लंच के बाद बच्चे फिर उग्र हो गए। नवागढ़-बेमेतरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। करीब 30 मिनट तक मार्ग अवरुद्ध रहा। सडक़ पर बस ट्रक खड़ी रही, जिसके बाद आनन-फानन में नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे एवं बीईओ लोकनाथ बांधे, जिला शिक्षा विभाग से सुनील तिवारी, अरविंद मिश्र एवं थाने की टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार एवं शिक्षा विभाग ने बच्चों को शिक्षक भर्ती का लिखित में आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चे शांत हुए। बता दें प्रकरण गंभीर होने के बाद भी नवागढ़ एसडीएम मामला शांत होने के करीब एक घंटे बाद पहुंचे और मूकदर्शक बने रहे।
स्कूल के शाला नायक थानाराम साहू ने बताया कि शिक्षकों की कमी को लेकर पूर्व में कलेक्टर एवं डीईओ को आवेदन दिया था। फिर भी निराकरण नहीं किया गया है। इसलिए आज तालाबंदी कर चक्काजाम किया गया।
इन विषयों के नहीं हैं शिक्षक
अंधियारखोर स्कूल में संस्कृत अंग्रेजी एवं एग्रीकल्चर विषय के शिक्षक नहीं हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं का बेमेतरा के स्कूलों में अटैच कर दिया गया है, जिसके कारण बच्चे विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
एसडीएम नहीं गंभीर - हाईस्कूल का मामला होते हुए भी नवागढ़ एसडीएम डीएस डहिरे मौके पर एक घंटे देरी से पहुंचे। तब तक मामला पूरी तरह से शांत हो चुका था। बता दें कि नवागढ़ एसडीएम किसी भी कार्य मे गंभीर नहीं है।
Published on:
10 Nov 2019 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
