
12वीं पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 80 फीसदी अंक वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए कर सकते है अप्लाई
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति 12वीं पास कर चुके छात्र को आगे की पढ़ाई के लिए दी जाती है। इस वर्ष 2020 में कक्षा 12वीं पास कर चुके वे छात्र जिनका प्राप्तांक 80 परसेंट रहा है और उनके पालक के समस्त स्रोतों की आय 8 लाख रुपए से कम है। इसके साथ जिन्होंने इस साल ही फस्र्ट ईयर में प्रवेश लिया है, वे केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। नए छात्र के अलावा पूर्व छात्र जो इस स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे हैं वे नवीनीकरण के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसके तहत पुराने छात्र वर्ष मतलब 2015, 2016, 2017, 2018 व 2019 के छात्र नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर भी जानकारी दी गई है।
Published on:
10 Sept 2020 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
