11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पढाई से था परेशान तो कर ली आत्महत्या, 12वी कक्षा के छात्र ने लगाई 5वे मंजिल से छलांग

4 पन्ने का सुसाइड लेटर लिखा और मार दी छलांग 5वे मंजिल से। 12 वी कक्षा में पढ़ने वाला भिलाई का छात्र ने पढाई और अकेलेपन से परेशान हो कर की आत्महत्या।

2 min read
Google source verification
Commits suicide

Big incident

भिलाई। शहर के नेवई थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर ग्रीन सिटी फेस 2 में एक 12 कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की आत्माहत्या की खबर सामने आयी। घटना सोमवार शाम 5 बजे की है। मृतक छात्र की पहचान देवांशु ठाकुर के नाम से हुई है। पुलिस ने छात्र के जेब से पेन और एक नोट बरामद किया है। छात्र ने मरने के पहले 4 पन्ने का नोट लिखा था जो की अंग्रेजी में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेरियोडिक टेस्ट में कमजोर था देवांशु
देवांशु शाम करीब साढ़े 3 बजे घर ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला। पुलिस ने बिल्डिंग की छत से छात्र का टूशन बैग भी मिला। घटना के वक्त देवांशु की मां और छोटी बहन घर पर ही थे। जबकि उसके पिता बालोद से ड्यूटी कर के घर लौट रहे थे। रास्ते में पड़ोसियों ने फोन पर बेटे के खुदकुशी करने की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए दुर्ग मर्चुरी में रखवा दिया। फिलहाल देवांशु का पोस्टमार्टर्म हो चूका है जिसक रिपोर्ट अभी आना बाकी है। स्कूल के प्रिंसिपल विपिन देशमुख से मिली जानकारी के अनुसार देवांशु 12 वीं में गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था। उसकी क्लास टीचर विद्या सतीश से आभास हुआ कि करीब चार-पांच दिन से देवांशु काफी गुमसुम है। गुमसुम रहने पर वो वाइस प्रिंसिपल के पास लेकर गई थी। वाईस प्रिंसिपल के पूछने पर बताया कि वो पेरियोडिक टेस्ट ठीक से नहीं कर पाया है। इस वजह से वो परेशान है। इस पर क्लास टीचर और वाइस प्रिंसिपल ने छात्र की काउंसलिंग भी की थी।

4 पन्ने में लिखी "मुझे कुछ अंदर से खाया जा रहा है"
देवांशु के सुसाइड नोट के पहले पन्ने में लिखा है कि मुझे कुछ अंदर से ही कुछ खाए जा रहा है, लगता है भूत है। लोगों को लगता हैं मैं खुद से बात करता हूं। मैं भगवान में विश्वास नहीं करता। दूसरे पन्ने में लिखा है कि मुझे नहीं पता मैं क्यो लिख रहा हूं, पर स्कूल और पढ़ाई पसंद नहीं। और भी तरीके है सीखने के। अंग्रेजी के कई शब्दों का मैं सही उच्चारण नहीं कर पाता हूं, बहुत प्रयास किया। अब भी कर रहा हूं। ये साल 2022 मेरे लिए शुरू से ही अच्छा नहीं था। तीसरे पन्ने में लिखा है - ब्लड ऑफ थर्सटी माने खून की प्यास। मैं जीनियस या एक्सट्रा ऑर्डनरी नहीं हूं पर फीलिंग एक्सप्रेस नहीं कर पाता। मुझे नहीं पता क्यो लिख रहा हूं, बस इतना पता है कि मैं डबल मास्क नहीं लगा सकता। आखरी पन्ने में लिखा है कि मैं थक गया हूं। बस अब मैं सोना चाहता हूं। मेरे मोबाइल का परसवार्ड, लैपटॉप का पासवर्ड ये है।