
हाई व हायर सेकंडरी की पूरक परीक्षा जुलाई में, 10वीं में 17 हजार 923 तो 12वीं में 22 हजार 751 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
CG Board exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पूरक परीक्षा 2023 की घोषणा जुलाई के आखिरी सप्ताह से करने जा रहा हैं। वहीं अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में परीक्षा हो सके साथ ही माह में ही परिणाम निकालने की तैयारी है। ऐसा इसलिए ताकि सितंबर में 12वीं के छात्रों को कॉलेज और 10वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में पढ़ाई करने का अवसर मिल जाए।
बता दें कि पिछले वर्ष यह परीक्षा सितंबर तक चली थी जिससे परिणाम आने में भी देरी हुई थी। जो परीक्षार्थी 10वीं- 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल हुए हैं या उन्हें (CG Board exam) किसी न किसी विषय में पूरक मिले हैं। ऐसे परीक्षार्थी को पास होने का एक और सुनहरा मौका मिलने वाला है। यह परीक्षा माशिमं जुलाई-अगस्त में आयोजित होगा । इसके लिए जून में निर्देश जारी किए जाएंगे।
पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना के लिए 25 मई तक आवेदन
अपने अंकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी भी 25 मई तक पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जितने परीक्षार्थी पूरक या फेल हुए हैं वो क्रेडिट योजना के तहत कोई परीक्षार्थी जितने विषयों में पास है उन अंकों की क्रेडिट लेकर वह बाकी विषयों के लिए परीक्षा (CG Board exam) दे सकेंगे। इससे छात्र परीक्षाओं में शामिल होकर अपना रिजल्ट भी सुधार सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थी को 25 मई तक ही मौका मिलेगा।
इतने परीक्षार्थियों पूरक में शामिल
1. 10वीं में पूरक परीक्षार्थियों की संख्या 17,923 हैं। जिसमें 626 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से राेके गए। इनमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल करने के कारण रोके गए हैं और 281 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव से आवेदन को निरस्त किया गया हैं। इतना ही नहीं परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में 324 परीक्षार्थियों को रोका गया है। वहीं पांच परीक्षार्थियों के परीक्षा फल बाद में बताया जायेगा।
2. 12वीं में पूरक परीक्षार्थियों की संख्या 22751 हैं। जिसमें 359 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से राेके गए। इनमें 30 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल करने के कारण रोके गए हैं और 279 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव से आवेदन को निरस्त किया गया हैं। इतना ही नहीं परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में 43 परीक्षार्थियों को रोका गया है।इसके अतिरिक्त 7 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
Published on:
17 May 2023 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
