30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशासन तिहार में आईं 19597 अर्जियां, 17119 मांगें.. अब तीसरा चरण 5 मई से होगा शुरू

Sushasan Tihar 2025: रायपुर में सुशासन तिहार-2025 में हरवार्ड में शिविर लगा तो लोगों ने शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित 19597 अर्जियां लगाई।

less than 1 minute read
Google source verification

Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सुशासन तिहार-2025 में हरवार्ड में शिविर लगा तो लोगों ने शिकायतों, समस्याओं और मांगों से संबंधित 19597 अर्जियां लगाई। इनमें से 17119 मांगें और 2478 शिकायतें हैं। महापौर मीनल चौबे और निगम आयुक्त विश्वदीप ने सभी अधिकारियों को सुशासन तिहार के आवेदनों का इसी महीने निराकरण करने के निर्देश दिए, क्योंकि तीसरा चरण 5 मई से शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में समस्याओं का अंबार, धमतरी में आए 48477 आवेदन, देखें

Sushasan Tihar 2025: तीसरा चरण 5 मई से होगा शुरू

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन की यह मंशा है कि जितने आवेदन आए हैं, उसका निराकरण कर लोगों को अवगत कराएं। सभी 10 जोनों के अंतर्गत समस्त 70 वार्डों में 8 से 11 अप्रैल तक शहर के लोगों से मांग पत्र और शिकायतें ली गई थीं।

मांगों से संबंधित प्रस्ताव शासन को जल्द भेजने और अन्य शासकीय विभागों से सम्बंधित 6817 मांगों और 665 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजने को कहा है। आवेदनों के निराकरण की निगरानी और समीक्षा करने आयुक्त विश्वदीप ने मुख्य नोडल अधिकारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय और सभी 10 जोन कमिश्नरों को दी है।