7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर में मवेशियों में दिखे ‘लम्पी’ वायरस के लक्षण, पामेला का सबसे बड़ा बाजार हुआ बंद, विभाग भी हुआ सतर्क

Symptoms of 'Lumpi' in Bastar: बस्तर (Bastar)में मवेशियों के लिए खतरनाक माने जाने वाली लम्पी बीमारी( Lumpy) का खतरा बढ़ता जा रहा है। खतरे की स्थिति को देखते हुए पामेला बाजार को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।

3 min read
Google source verification
बस्तर में मवेशियों में दिखे ‘लम्पी’ वायरस के लक्षण, पामेला का सबसे बड़ा बाजार हुआ बंद, विभाग भी हुआ सतर्क

बस्तर में मवेशियों में दिखे ‘लम्पी’ वायरस के लक्षण, पामेला का सबसे बड़ा बाजार हुआ बंद, विभाग भी हुआ सतर्क

Symptoms of 'Lumpy' in Bastar: बस्तर में मवेशियों के लिए खतरनाक माने जाने वाली लम्पी बीमारी(Lumpy Disese) का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में परपा व उससे सटे इलाके में ऐसे मवेशियों में ऐसे लक्षण नजर आए हैं जैसे लंपी बीमारी में होते हैं। इसे देखते हुए विभाग भी सतर्क हो गया है। खतरे की स्थिति को देखते हुए पामेला बाजार(pamela market) को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा अन्य इलाकों के गांवों के मवेशियों में लंपी वायरस(Lumpy virus) के लक्षण मिल रहे हैं। लक्षण वाले कुछ मवेशियों की मौत की भी खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इन सबके बीच गौर करने वाली बात यह है कि जिला ही नहीं पुरे संभाग में ऐसी व्यवस्था अब तक नहीं है कि इस तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जहां इलाज किया जा सके। ऐसे में जिले में जानवरों की जान खतरे में हैं।

विभाग ने ऐसे जानवरों के लिए सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ऐसे गांवों के मवेशियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। क्षेत्र के ग्राम पामेला व परपा इलाके के मवेशियों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। कुछ गांव में इसी तरह के लक्षण वालों मवेशियों की मौत की भी खबर है। इस बीमारी से गांव के पशुपालकों में हडक़ंप मच गया है। वहीं जिला प्रशासन भी इसकी पुष्टि में लगा हुआ है। जिससे की इस बीमारी पर काबू पाया जा सके।


यह भी पढ़ें: दो भीषण सड़क हादसों में 4 की मौत, शिवनाथ ब्रिज पर दंपती और उतई में महिला-पुरुष की गई जान

दो हफ्ते से आ रहे हैं केस
बस्तर( Bastar) में दो हफ्ते से इस तरह के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन मामला खुलकर सामने आया जब खराब हालत में एक गाय को कुछ समाज सेवियों द्वारा ले इलाज कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही इसका इलाज करने के लिए डॉक्टर पहुंचे उन्होंने लंपी बीमारी होने की जानकारी दी। साथ ही सतर्क किया कि इनका इलाज अलग से किया जाए। जिससे की अन्य मवेशियों में इसका संक्रमण न फैले। तब जाकर इसी बीमारी के तहत इसका इलाज शुरू हुआ। आज इनकी स्थिति ठीक है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बीमारी लंपी(Lumpy virus) हो सकती है। इसे देखते हुए ही विभाग ने भी लक्षण वाले मवेशियों का सैंपल जांच के लिए भेजा है।

परपा के पास पत्रिका को मिली ऐसी गाय, जिसमें दिख रहे लक्षण
शहर से सटे क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परपा है। यहां पिछले कुछ दिनों से मवेशियों के पूरे शरीर पर फोड़ा(Lumpy virus) हो रहा है वह फट भी रहा है। इससे खून भी बह रहा है। गांव वालों ने बताया कि इस तरह की बीमारी से कुछ की मौत भी हुई है। मवेशियों में तेजी से बीमारी के फैलने के बाद लोगों ने पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया था। विभागीय अधिकारी इसे लंपी वायरस(Lumpy virus) के लक्षण मानकर मवेशियों को टीका भी लगाया जा रहा है। इस वायरस के फैलने से गांव के पशु पालकों में हड़कंप मच गया है।

इसलिए बंद कराया गया पामेला बाजार
बस्तर( Bastar) जिले में सबसे बड़ा मवेशियों का बाजार पामेला में भी लगता है। जानकार बताते हैं कि यहां के बाजार में अन्य राज्यों से भी मवेशी बिकने आते हैं। यह बीमारी भी इसी तरह बाहर से बस्तर में प्रवेश करी होगी। यही वजह रही कि जब इसकी जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने पहले तो खुद ही इस बाजार को बंद करने का निर्णय ले लिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी इस बाजार को दो सप्ताह के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। जिससे की जिले के मवेशियों में इसका खतरा न बढ़े।