रायपुर.
देशभर में देवों में प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना के साथ गणेशोत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है। भगवान के भक्तों ने गणेश की प्रतिमा भी अपने-अपने हिसाब से लुक देकर स्थापित की है। ऐसे ही कुछ भक्त ने लोगों को योग का संदेश देने के लिए इस बार गणेश जी को विभिन्न मुद्राओं में योग करते हुए दिखाया है। इसकी झांकी भी बहुत खूबसूरत ढंग से सजाई गई है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखने पर पता चल रहा है कि यह वीडियो गुजरात के किसी शहर का है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि वीडियो किस शहर का है। खैर, वीडियो कहीं का भी हो, आज की भाग-दौड़ जिदंगी के चलते लोग अपने सेहत को लेकर लापरवाही बरते हैं। इसी लिए भगवान गणे के भक्तों ने लोगों को सेहत के प्रति लोग सचेत रहने और नियमित योग करने का संदेश देने के लिए भगवान गणेश को योग के विभिन्न मुद्राओं में चित्रित किया है। उम्मीद है कि जो लोग अपने सेहत को लेकर गंभीर नहीं है, वे जरूर इस वीडियो को देखकर योग करना शुरू कर देंगे।