
लोगों की हर छोटी चूक का फायदा उठा रहे Cyber Fraudsters, करवा लिए 19 लाख ट्रांसफर
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। नारायण लाट का चावल और आयरन का कारोबार है। उनका नलवा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड रायगढ़ से खरीदी-बिक्री का कारोबार चलता था। 8 मार्च को उनका नलवा स्टील से एक सौदा हुआ था। इसके बाद 10 मार्च को पेमेंट के लिए उनकी कंपनी के ईमेल में गुलशन प्रजापति डॉट नलवा डॉट कॉम के नाम से एक ईमेल आया। इसमें आईसीआईसीआई बैंक का डिटेल संलग्न था। फिर 9.47 बजे वास्तविक मेल आईडी से मिलती जुलता ईमेल भेजा गया। इसमें लिखा था कि जो आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट हमने भेजा है, वो केवल चेक डिपोजिट के लिए है। अगर आप चेक भेज रहे है, तो उस बैंक में दीजिए और अगर आप एनईएफटी या आरटीजीएस करते हैं, तो हमारे संलग्न केनरा बैंक के अकाउंट में दीजिए।
इस ईमेल के बाद कारोबारी ने उनके बताए बैंक खाते में 19 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके अगले दिन नलवा स्टील एंड पॉवर कंपनी ने बताया कि उन्हें पेमेंट नहीं मिला है। इससे कारोबारी हैरान रह गया।इसकी शिकायत उन्होंने आजाद चौक थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि किसी ठग ने नलवा कंपनी के नाम से उन्हें ईमेल करके सौदा का पेमेंट अपने बैंक खाते में जमा करवा लिया है। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के बैंक खातों की जानकारी मंगवा रही है।
एक ट्रेवल्स कारोबारी से कार किराए में लेकर बेच दिया गया। इसकी जानकारी होने पर पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पुलिस के मुताबिक टैक्सी स्टैंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से मई 2024 में बिलासपुर निवासी अमीर मिर्जा बेग ने फॉरच्यूनर सीजी 11 एटी 1777 और एक डिजायर सीजी 04 पीएस 8031 सीएसईबी में चलाने के लिए किराए पर लिया।
दोनों वाहन को उसने दो माह के लिए किराए पर लिया था। किराए का पैसा भी दिया। दो माह बाद उसने और किराया बढ़ा दिया। ट्रेवल्स संचालक ने जब कार वापस करने के लिए कहा, तो अमीर बहानेबाजी करने लगा। किराया देना भी बंद कर दिया। बार-बार किराया मांगने पर उसने किराए का भुगतान के लिए 4 चेक दिए। इसमें से दो चेक बाउंस हो गए। बकाया रकम मांगने पर वह परिवार सहित खुदकुशी कर लेने की धमकी देने लगा। इससे परेशान होकर संचालक ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमीर के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
16 Mar 2025 06:25 pm
Published on:
16 Mar 2025 06:24 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
