21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राइडल हेयर स्टाइल कॉम्पीटिशन में दिखाया टैलेंट और जीते इनाम

ब्राइडल और ट्रेंडी थीम पर टीनेज गल्र्स और वुमंस के साथ ब्वॉयज ने भी अपना टैलेंट दिखाया। इसमें फस्र्ट कबीर सोनी रहे। सेकंड सुनीता जखमोला और तीसरे स्थान पर अमिता संगी रहीं। इस प्रतियोगिता की निधि झा, अनिता दुबे, चंद्रवती साहू,कमल रंधावा, कपिला सिंह, शीला प्रजापति, लक्ष्मी जिलहरे, सुनीता जैन, अर्चना भाकरे, लता चौधरी ,शर्मिला शुक्ला रहीं। जज प्रीती महोबे और शीला शर्मा रहीं। सामाजिक समागम में सिख समाज के द्वारा शौर्य प्रर्दशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
ब्राइडल हेयर स्टाइल कॉम्पीटिशन में दिखाया टैलेंट और जीते इनाम

ब्राइडल हेयर स्टाइल कॉम्पीटिशन में दिखाया टैलेंट और जीते इनाम

रायपुर. महिलाएं सबसे ज्यादा अपने बालों को लेकर सेंसटिव रहती हैं। वे हमेशा चाहती हैं कि बाल सिर्फ शाइनिंग ही न रहें बल्कि लंबे और घने भी रहें। खासतौर पर दुल्हन बनते वक्त हेयर स्टाइल सबसे यूनिक हो। बीटीआई मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले में एक तरफ जहां स्टॉलों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है वहीं कल्चरर और क्रिएटिव एक्टीविटी भी कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हेयर स्टाइल कॉम्पीटिशन का आयोजन हुआ। ब्राइडल और ट्रेंडी थीम पर टीनेज गल्र्स और वुमंस के साथ ब्वॉयज ने भी अपना टैलेंट दिखाया। इसमें फस्र्ट कबीर सोनी रहे।
सेकंड सुनीता जखमोला और तीसरे स्थान पर अमिता संगी रहीं। इस प्रतियोगिता की निधि झा, अनिता दुबे, चंद्रवती साहू,कमल रंधावा, कपिला सिंह, शीला प्रजापति, लक्ष्मी जिलहरे, सुनीता जैन, अर्चना भाकरे, लता चौधरी ,शर्मिला शुक्ला रहीं। जज प्रीती महोबे और शीला शर्मा रहीं। सामाजिक समागम में सिख समाज के द्वारा शौर्य प्रर्दशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिख समाज द्वारा लगाए गए व्यंजन स्टॉल जिसमें सरसो का साग, मक्के दी रोटी, राजमा, चावल का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
सेनेटेरी पैड पर अवेयर कार्यक्रम आज
7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक सेनेटेरी नैपकिन प्रयोग पर जागरुकता कार्यक्रम स्वस्थ नारी स्वस्थ समाज का आयोजन होगा। पैडमैन मूवी मे प्रदर्शित सैनेटेरी नैपकिन कंपनी द्वारा महिला स्वास्थ्य पर यह कार्यक्रम संगवारी फाउण्डेशन एवं अन्य सहयोगी संस्थाओ के साथ आयोजित किया गया है। संयोजिका शताब्दी पांडे है।
मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता, एकल गीत (मेरी आवाज सुनो), एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शाम 6 बजे से होगा।