
छः शादियां कर चुके इस कलयुगी मास्टर की कहानी पढ़ रह जाएंगे दंग, पांचवी बीवी ने किया बड़ा खुलासा
रायपुर. Teacher raped woman in Chhattisgarh: छह शादी करने वाले एक अध्यापक ने पहले अकेली रह रही विवाहिता को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। जब महिला गर्भवती हुई तो शादी का झांसा देकर उसके साथ उसकी आबरू लूटता रहा।
काफी समय बीतने के बाद भी जब आरोपी अध्यापक ने शादी नहीं की तो महिला ने पेंड्रा थाने में शिकायत की । पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसकी सूचना जैसे ही आरोपी को हुई वो फरार हो गया।
महिला का कराया गर्भपात
महगांव वार्ड नंबर 2 सूरजपुर के रहने वाले अध्यापक शमशीर मंसूरी (43) यहां पेंड्रा थाना क्षेत्र के देवरीकला गांव में रहता था। वही एक महिला अपने पति से अलग होकर अपनी बेटी के साथ रहती थी। पहले तो शमशीर ने उसके साथ मेल जोल बढ़ाया। मौका पाते ही शमशीर ने उसे नौकरी का झांसा दिया और कहा की वो उसकी 20 हजार रुपए महीना में नौकरी लगवा सकता है। महिला भी उसकी बातों में आ गई।
नौकरी दिलाने के बहन वो महिला को अपने साथ सूरजपुर के पास शिव प्रसाद नगर ले गया। जहाँ उसने उसे बंधक बना कर 10 दिनों तक दुष्कर्म किया। जब महिला ने इसका विरोध किया और शिकायत करने की धमकी दी। धमकी से डर कर उसने उससे शादी करने का वादा किया और लगतार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच महिला गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया।
पांचवी बीवी ने किया छः शादियों का खुलासा
शमशीर मंसूरी वर्तमान समय में ग्राम सोरगा, विकासखंड बैकुंठपुर में शिक्षक (एलबी) के पद पर पदस्थ है। उसने कई औरतों को धोखा दिया है। अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर औरतों का दैहिक शोषण करता था और बाद में उनसे शादी कर लेता था। ऐसे ही उसने 6 शादियां कर ली हैं।
जब वह अपनी छठवीं पत्नी को घर लेकर आया तब सारा मामला खुला। उसने छठवीं पत्नी के चक्कर में पांचवीं को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच की तो तो आरोपी अध्यापक की काली करतूत सामने आ गयी ।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर...
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App
Published on:
08 Jul 2019 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
