
रायपुर. Atmanand schools Update : राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद स्कूलों के राजधानी के करीब 75 शिक्षक-कर्मचारियों को तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली है। (Atmanand schools Teacher) इन्हें डीएमएफ फंड से वेतन मिलता है। नाराज शिक्षक-कर्मचारी प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग और कलेक्टर कार्यालय तक के चक्कर लगा रहे है, लेकिन वेतन को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है।
उनका कहना है, वेतन समय पर नहीं मिलने से घर चलाने में अब परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार जिले के आत्मानंद स्कूलों में रेग्युलर, संविदा वाले शिक्षक और कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह मिल रही है। लेकिन डीएमएफ श्रेणी में रखे गए शिक्षक और कर्मचारियों को भुगतान मिलने पर दिक्कत हो रही है।
75 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी परेशान
राजधानी के आजाद चौक, फाफाडीह, देवेंद्र नगर, माना और भाठगांव इलाके में संचालित आत्मानंद स्कूलों के 75 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारियों का भुगतान रुका हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वयक केएस पटले ने बताया कि शिक्षक और कर्मचारियों का भुगतान करने का प्रपोजल डीएमएफ की मीटिंग के लिए प्रस्तावित है। 11 अगस्त को डीएमएफ की कमेटी की बैठक होगी। प्रपोजल स्वीकृत होते ही शिक्षक-कर्मचारियों का भुगतान कर दिया जाएगा।
Published on:
10 Aug 2023 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
