
तीज मिलन: बेटी बचाओ मंच के आयोजन में जुटीं महिलाएं, मेहंदी सजाओ, व्यंजन बनाओ क्विज में दिखाई प्रतिभा
रायपुर। Teej Festival 2023 : बेटी बचाओ मंच ने शुक्रवार को टिकरापारा में तीज मिलन का आयोजन किया। यहां महिलाओं के लिए तीज क्वीन, (Teej Festival) मेहंदी सजाओ, व्यंजन बनाओ जैसी प्रतियोगिताएं रखी। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा रहे। (Teej Festival) स्पर्धा में जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Teej Festival 2023 : फिर सभी ने साथ मिलकर ठेठरी, खुरमी, खाजा, (Teej Festival) पीडिया, चौसेला, बबरा जैसे पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया। (Teej Festival) इस दौरान आशा धीवर, नीतू साहू, किरण कर्स, सुप्रिया धुवारे, रीना ठाकुर, रूपा यदु आदि मौजूद रहीं।
Published on:
16 Sept 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
