25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं टीएससी (आईजीसी) शिविर, देखें फोटोज

एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं टीएससी (आईजीसी) शिविर, देखें फोटोज

3 min read
Google source verification
रायपुर@पत्रिका। 27 छ.ग. बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं टीएससी (आईजीसी) शिविर एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी लखौली, (आरंग) में दिनांक 01 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया था।

रायपुर@पत्रिका। 27 छ.ग. बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एवं टीएससी (आईजीसी) शिविर एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी लखौली, (आरंग) में दिनांक 01 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया था।

थल सैनिक शिविर (अंतरग्रुप प्रतियोगिता) का भी आयोजन प्रशिक्षण अकादमी लखौली, (आरंग) में किया गया । शिविर में सभी 06 ग्रुप भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं रायपुर के 454 कैडेट भाग लिया गया जिसको प्रशिक्षित कर दिल्ली भेजा जायेगा। जिनके उत्साहवर्धन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के लिये दिनांक 09 अगस्त 2023 को शिविर के समापन समारोह में विशेष रुप से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक महोदय मेजर जनरल अजय कुमार महाजन का आगमन हुआ, साथ ही का आगमन हुआ, साथ ही रायपुर एनसीसी ग्रुप के समादेशक महोदय ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) का भी आगमन हुआ। उक्त शिविर में विभिन्न अतंर ग्रुप प्रतियोगिता सम्पन्न किया गया

थल सैनिक शिविर (अंतरग्रुप प्रतियोगिता) का भी आयोजन प्रशिक्षण अकादमी लखौली, (आरंग) में किया गया । शिविर में सभी 06 ग्रुप भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर एवं रायपुर के 454 कैडेट भाग लिया गया जिसको प्रशिक्षित कर दिल्ली भेजा जायेगा। जिनके उत्साहवर्धन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के लिये दिनांक 09 अगस्त 2023 को शिविर के समापन समारोह में विशेष रुप से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन का आगमन हुआ, साथ ही का आगमन हुआ, साथ ही रायपुर एनसीसी ग्रुप के समादेशक ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) का भी आगमन हुआ। उक्त शिविर में विभिन्न अतंर ग्रुप प्रतियोगिता सम्पन्न किया गया.

जिसमें विशेष रुप से टेंट पिचिंग, ऑब​िस्टकल फायरिंग प्रतियोगिता, एवं सभी ग्रुप के चयनित कैडेटस के मध्य लिखित परिक्षा के माध्यम से श्रेष्ठ कैडेटस का चयन किया गया । जिन्हे मुख्य अतिथि एडीजी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । साथ ही संपूर्ण शिविर में उत्कृष्ट कैडेटस को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी 06 ग्रुपों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में रायपुर ग्रुप के कैडेटस के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया गया जिसके कारण एडीजी ने ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब रायपुर ग्रुप को घोषित किया जिसके लिये रायपुर ग्रुप के समादेशक महोदय ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) को उनके पूरे टीम के साथ बधाई दी साथ हीं चैम्पियन ट्रॉफि प्रदान किया । साथ ही 27 सीजी बटालियन रायपुर का सीएटीसी -06 का भी समापन किया गया जिसमें शिविर के चारो वर्ग के एक - एक कैडेटस को श्रेष्ठ प्रर्दशन व उपल्बधि हेतु गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस शिविर के सफल संचालन हेतु विशेष रुप से शिविर प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल प्रदीप कुमार नायर विशेष सहयोगी के रुप में सुबेदार मेजर प्रथम सिंह एवं कैम्प एड्जूडेण्ट के रूप में कैप्टन विजय सिंह राजपुत थे।

जिसमें विशेष रुप से टेंट पिचिंग, ऑबिस्टकल फायरिंग प्रतियोगिता, एवं सभी ग्रुप के चयनित कैडेटस के मध्य लिखित परिक्षा के माध्यम से श्रेष्ठ कैडेटस का चयन किया गया । जिन्हे मुख्य अतिथि एडीजी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । साथ ही संपूर्ण शिविर में उत्कृष्ट कैडेटस को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी 06 ग्रुपों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में रायपुर ग्रुप के कैडेटस के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया गया, जिसके कारण एडीजी ने ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब रायपुर ग्रुप को घोषित किया. रायपुर ग्रुप के समादेशक महोदय ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) को उनके पूरे टीम के साथ बधाई दी साथ हीं चैम्पियन ट्रॉफी प्रदान किया । साथ ही 27 सीजी बटालियन रायपुर का सीएटीसी -06 का भी समापन किया गया, जिसमें शिविर के चारो वर्ग के एक - एक कैडेटस को श्रेष्ठ प्रर्दशन व उपल्बधि हेतु गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस सफल संचालन हेतु विशेष रुप से शिविर प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल प्रदीप कुमार नायर विशेष सहयोगी के रुप में सुबेदार मेजर प्रथम सिंह एवं कैम्प एड्जूडेण्ट के रूप में कैप्टन विजय सिंह राजपुत थे।

अपने प्रारंभिक उद्बोधन में एडजी के द्वारा

अपने प्रारंभिक उद्बोधन में एडजी के द्वारा "ट्रेनिंग विथ फन" का संदेश दिया. एनसीसी का ध्येय, वाक्य एकता और अनुशासन, एनसीसी के उदेश्य एवं लाभ तथा विभिन्न कैम्प के बारे मे विस्तार से कैडेट्स को समझाया गया और उनको उत्साहित करते हुये व्यक्तित्व विकास पर बल दिया। उन्होने एनसीसी द्वारा कैडेट्स को भारतीय सेना से अवगत होने का श्रेष्ठ मंच बताया तथा एक दूसरे का आदर करने पर जोर दिया। कैडेटो की उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।

इस समापन समारोह के अंतिम कडी के रुप में एनसीसी ग्रुप रायपुर के समादेशक बिग्रेडियर व्ही एस चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) के प्रतिनिधि के रूप में शिविर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार द्वारा संपूर्ण कैम्प के गतिविधियों का वर्णन करते हुये मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । एनसीसी गीत के साथ ही शिविर समापन की अधिकारिक घोषणा किया गया ।

इस समापन समारोह के अंतिम कडी के रुप में एनसीसी ग्रुप रायपुर के समादेशक बिग्रेडियर व्ही एस चौहन (युद्ध सेवा मेंडल) के प्रतिनिधि के रूप में शिविर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार द्वारा संपूर्ण कैम्प के गतिविधियों का वर्णन करते हुये मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । एनसीसी गीत के साथ ही शिविर समापन की अधिकारिक घोषणा किया गया ।