24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JOB ALERT: TGT-PGT पदों पर यहां निकली भर्ती, 10 दिसंबर तक करें आवेदन

अगर आप पढ़े लिखे बेरोजगार और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां सुनहरा मौका है। जल्द करें आवेदन।

2 min read
Google source verification
TGT-PGT vacany 2017

TGT-PGT vacany 2017 in Eklavya Residential School Mainpat

रायपुर . अगर आप पढ़े लिखे बेरोजगार और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां सुनहरा मौका है। दरअसल आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग ने एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट के लिए नोटिफिकेशन जारी करके विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये रिक्तियां पीजीटी, टीजीटी, प्रयोगशाला परिचारक, विद्युत सहायक, चौकीदार, चौकीदार कम स्वीपर सहित माली के पदों पर की जाएंगी। इच्छुक व योग्य अथ्यर्थी 10 दिसंबर 2017 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

Read More : NIT रायपुर में निकली वैकेंसी, सैलरी एक लाख 39 हजार रुपए प्रति महीना

शैक्षिक योग्यता : एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट में निकले विभिन्न रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता उनके पदों की योग्यता के अनुसार तय किए गए हैं।

पद का नाम :

1. पी.जी.टी. (P.G.T.)
2. टी.जी.टी. (T.G.T.)
3. लाइब्रेरियन (Librarian)
4. लेबोरेटरी अटेंडेंट (Laboratory Attendant)
5. इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (Electrical Assistant)
6. प्यून / वॉचमैन / वॉचमैन कम स्वीपर (Peon / Watchman / Watchman cum Sweeper)
7. गार्डनर (Gardener)

Read More : AIIMS रायपुर में 100 पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 39,100 रुपए प्रतिमाह

आवदेन की अंतिम सीमा : इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक व योग्य अथ्यर्थी 10 दिसंबर 2017 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा : पद क्रमांक एक के लिए अथ्यर्थी की आयु न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि पद क्रमांक 2 से 7 के लिए अथ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इस सरकारी नौकरी में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के अनुसार होगा।

Read More : Job Alert: आठवीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 19,500

वेतनमान :

पोस्ट 1 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2,3 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,300 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 4 - 4,750-7,440 /- रुपये एवं 1,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5,6,7 - 4,750-7,440 /- रुपये एवं 1,300 /- रूपए ग्रेड पे

[typography_font:14pt]www.surguja.nic.in पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां [typography_font:18pt;" >क्लिक करें।