29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

हंगामा करने वाले सटोरिया व उनके गुर्गों को जेल भेजा

शहर के सटोरिया नंदू लालवानी और उनके तीन गुर्गों को तिल्दा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। दो दिन पहले सट्टे के पैसे मांगने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की थी और उसके बाद थाने में दबंगई दिखाते हुए नंदू और उसके बेटे ने जमकर हंगामा किया था।

Google source verification

तिल्दा-नेवरा. शहर के सटोरिया नंदू लालवानी और उनके तीन गुर्गों को तिल्दा पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। दो दिन पहले सट्टे के पैसे मांगने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की थी और उसके बाद थाने में दबंगई दिखाते हुए नंदू और उसके बेटे ने जमकर हंगामा किया था। दूसरे दिन इस खबर को पत्रिका ने प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। पुलिस थाने के अंदर स्टाफ की मौजूदगी में जिस प्रकार नंदू लालवानी ने दबंगई दिखाई थी, उस दौरान टीआई मुकेश शर्मा पुलिस अधिकारियों से मिलने रायपुर आए थे। वापस आने के बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दोनों पक्षों को थाने बुलाया और नंदू लालवानी को जमकर फटकार लगाई। टीआई ने साफ शब्दों में कह दिया गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न ही शहर में सट्टा चलने दिया जाएगा। उन्होंने नंदू और उनके गुर्गो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के समक्ष पेश किया जहां से सभी को रायपुर जेल भेज दिया गया।