नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने से पूरे परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद एएसपी आकाश राव के शव को मंगलवार की सुबह 9 बजे माना बटालियन ले जाया जाएगा। उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद महादेवघाट लाया जाएगा। यहां अंतिम संस्कार होगा। इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है। शहीद आकाश राव वर्ष 2013 में सीधी भर्ती से डीएसपी बने थे। प्रशिक्षण के बाद रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव के मोहला-मानपुर, दुर्ग, महासमुंद, सुकमा के कोंटा में एएसपी के तौर पर पदस्थ थे। नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सेवा के लिए वर्ष 2019 में उन्हें राष्ट्रपति ने गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था।