
रात 1 से 5 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चला रही पुलिस।
CG Crime News: रायपुर। राजधानी में नाइट पार्टी का कल्चर तेजी से बढ़ा है। इसमें युवक ही नहीं युवतियां भी देर रात तक पार्टियों में शामिल हो रही हैं। पिछले दो दिनों से रायपुर पुलिस रात 1 से 5 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।
इस दौरान वीआईपी रोड, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, विधानसभा जैसे इलाकों में चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों का ऐसी युवतियों से सामना हुआ, जिनकी बातें सुनकर उनके होश उड़ गए। नशे में टल्ली युवतियां कभी महिलाओं के अधिकारों की बात करतीं, तो कभी रात में बाहर निकलने की आजादी का तर्क देतीं। कुछ ऐसी भी युवतियां मिलीं, जो पुलिस की वाहन चेकिंग कार्रवाई पर ही सवाल खड़े करने लगीं। दूसरी ओर हुज्जतबाजी करने वाली युवतियों के साथ कार सवार युवक पुलिस को देखकर (Raipur News) शांत हो गए थे। हालांकि पुलिस ने नशा करके कार चलाने वाले युवक-युवतियों की गाड़ियों का चालान कर दिया। दो दर्जन वाहन चालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अलावा मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
नशे में करते हैं ड्राइव
वीआईपी रोड, राजेंद्र नगर, विधानसभा, शंकर नगर, तेलीबांधा जैसे इलाकों में कई होटल और पब हैं, जहां देर रात तक पार्टी का आयोजन होता है। अधिकांश पार्टियों में कपल्स को ही जाने दिया जाता है। इस कारण युवतियां भी जाती हैं। इसके बाद युवक-युवतियां देर रात शराब के नशे में लौटते हैं।
उसी हाल में कार चलाते हैं। इससे कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। दो दिन पहले पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया, तो अधिकांश युवक और युवतियां नशे में कार चलाते मिले थे।
15 अगस्त तक चलेगी जांच
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पुलिस ने रात 1 से सुबह 5 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस दौरान नशा करके वाहन चलाने और संदिग्ध रूप से घूमने वालों की जांच की जा रही है। इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पाइंट लगाकर आने-जाने वाले (Chhattisgarh News) वाहनों की जांच की जाएगी। इसमें सभी सीएसपी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। खासकर शहर के एंट्री और एग्जिट पाइंट पर ध्यान दिया जाएगा।
Published on:
05 Aug 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
