
Raipur ISKCON Mandir: टाटीबंध का इस्कॉन मंदिर परिसर शनिवार सुबह से हरिनाम संकीर्तन से गुंजित हुआ.

Raipur ISKCON Mandir: भोर साढ़े 4 बजे की मंगल आरती से नवनिर्मित श्री राधा रास बिहारी मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ।

Raipur ISKCON Temple: इस पावन मौके पर परिसर में बने 21 कुंडों में तीन घंटे तक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां दी गई।

शाम के पहर में भक्ति, संगीत, नृत्य, नाटिका की छटा से श्रद्धालु भाव-विभोर हुए।

सभी के लिए भोजन प्रसादी का भी इंतजाम किया गया था।