28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन रेल लाइन का मेंटेनेंस, फिर 1 से 30 नवम्बर तक गाडि़यों का परिचालन प्रभावित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया कलमना रेल खंडों में तीन रेल लाइन का मेंटेनेंस होने के कारण एक बार फिर 1 से 30 नवम्बर तक गाडि़यों का परिचालन प्रभावित होगा।

2 min read
Google source verification
तीन रेल लाइन का मेंटेनेंस, फिर 1 से 30 नवम्बर तक गाडि़यों का परिचालन प्रभावित

तीन रेल लाइन का मेंटेनेंस, फिर 1 से 30 नवम्बर तक गाडि़यों का परिचालन प्रभावित

रायपुर. नागपुर रेल मंडल के इतवारी सेक्शन में गाडि़यों का मार्ग बदलकर चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान दर्जन भर ट्रेनें प्रभावित होंगी।

रद्द होने वाली गाडिय़ां
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
- 2, 16 एवं 30 नवम्बर को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडिय़ां
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
- 2, 16 एवं 30 नवम्बर को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियंत्रित होने वाली गाडिय़ां
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1.45 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
- 1, 15 एवं 29 नवम्बर को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 2.25 घंटे नियंत्रित की जाएगी।
देरी से छूटने वाली गाडिय़ां
- 8 एवं 22 नवम्बर को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 2.15 घंटे देरी रवाना होगी।

नागपुर-कलमना सेक्शन में सीमेंट बॉक्स का लांच
इस रेल खंड के डाउन लाइन के मेहंदीबाग लेवल क्रॉसिंग में सीमेंट बॉक्स के लांच का कार्य किया जाएगा। इस दौरान 8 नवम्बर को शाम ७.45 बजे से 9 नवम्बर को सुबह 6.45 बजे तक अर्थात 11 घंटे तक सिमेंट बॉक्स का लॉन्च होने से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

इतवारी होकर चलने वाली गाडिय़ां
- 8 नवम्बर को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
- 8 नवम्बर को विशाखापट्टनम से चलने वाली 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस जो इतवारी 9 नवम्बर को पहुंचेगी।
- 8 नवम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पूणे दूरंतो एक्सप्रेस।
- 8 नवम्बर को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस जो इतवारी 9 नवम्बर को पहुंचेगी।
- 8 नवम्बर को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस जो ईतवारी 9 नवम्बर को पहुंचेगी।
- 7 नवम्बर को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ एक्सप्रेस जो ईतवारी 9 नवम्बर को पहुंचेगी।
- 8 नवम्बर को कुर्ला से चलने वाली 08610 कुर्ला-हटिया स्पेशल गाड़ी।