1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Alert: पारा चढ़ने के साथ बढ़ा हीट-स्ट्रोक का खतरा, जानें लू लगने के लक्षण व उपाय

Raipur Weather Alert: ग्रीष्म ऋतु में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है। पारा चढ़ने के साथ लू का भी खतरा बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Alert: The risk of heat stroke increased with rising mercury, know the symptoms and remedies of heatstroke

तेज गर्मी ने सिग्नल का इंतजार करते हुए लोग

CG Weather Alert: रायपुर। ग्रीष्म ऋतु में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर दिखने लगा है। पारा चढ़ने के साथ लू का भी खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से शरीर में पानी की कमी न होने देने की अपील की है।

लू के लक्षण

CG Weather Alert: सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम आना, भूख न लगना और बेहोशी लू लगने के लक्षण हैं।

यह भी पढ़े: भाजयुमो कार्यकर्ताओं-पुलिस के बीच झड़प, 132 कार्यकर्ता गिरफ्तार, थानेदार घायल

लू से बचाव के उपाय

CG Weather Alert: बहुत अनिवार्य न हो तो गर्मी में घर से बाहर न जाएं। धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें। लू से बचने के लिए पानी अधिक मात्रा में पिएं। गर्मियों में मुलायम सूती के कपड़े पहनना चाहिए, ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहें।

लू लगने पर यह करें

CG Weather Alert: लू लगने पर प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। उल्टी, सिरदर्द या तेज बुखार होने पर नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जरूरी सलाह लें। बुखार पीड़ित व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी लगाएं। अधिक पानी व पेय पदार्थ जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा इत्यादि पिलाएं। पीड़ित व्यक्ति को पंखे के (raipur news) नीचे हवा में लिटाएं। शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें। पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी डॉक्टर या अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाएं।

यह भी पढ़े: सरकार बनी तो घोटाले की सीबीआई जांच: सूर्या युवाओं को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन: सीएम