20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Raipur News: महामाया मंदिर में घुसा युवक चोर नहीं, क्लिनिक से भागा था मानसिक रोगी, देखें

Raipur News: क्लीनिक से भागकर महमाया मंदिर पहुंचा और वहां नारियल चुन्नी लेकर सीधे गर्भगृह की ओर घुसने का प्रयास किया, तभी पंडित जी द्वारा रोका गया। किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना नहीं हुई है।

Google source verification

Raipur News: रायपुर के महामाया मंदिर में देर शाम युवक घुस था। जिसकी पहचान वैभव निर्मलकर भटगांव के रूप में की गई। डॉक्टर क्लिनिक से भागकर महामाया मंदिर में घुसा मानसिक रोगी चोर नहीं है, पुलिस ने आज सुबह बयान जारी कर स्पष्ट किया और बताया कि 26 मई की शाम 7 बजे एक युवक महमाया मंदिर में घुसा था।

युवक का मानसिक हालत ठीक नहीं होने से उसे इलाज के लिए डॉक्टर खरे के पास परिजनों द्वारा लाया गया था। जहां उसे ठीक न लगने और मंदिर में जाकर जल्दी ठीक हो जाऊंगा ऐसा उसके मन में विचार आने पर वे क्लीनिक से भागकर महमाया मंदिर पहुंचा और वहां नारियल चुन्नी लेकर सीधे गर्भगृह की ओर घुसने का प्रयास किया, तभी पंडित जी द्वारा रोका गया। किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना नहीं हुई है।