रायपुर

डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट

Dengue Cases In Chhattisgarh : राजधानी के पुरानी बस्ती में डेंगू के तीन मरीज निकलने से निगम प्रशासन में हड़कंप है।

2 min read
Aug 26, 2023
डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट

रायपुर. राजधानी के पुरानी बस्ती में डेंगू के तीन मरीज निकलने से निगम प्रशासन में हड़कंप है। क्योंकि शहर के अनेक हिस्सों में मच्छरों के डंक से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

हैरानी ये कि फॉगिंग सिस्टम पर मच्छरों का झुंड हावी है। क्योंकि कहीं भी एंटी लार्वा ट्रीटमेंट का असर नहीं दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक हर जोन में फॉगिंग मशीनें खराब हैं।

सिर्फ एक या दो मशीनों से वार्डों में कहीं-कहीं खानापूर्ति की जा रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने खराब मशीनों की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जिन वार्डों में फॉगिंग होगी, वहां के पार्षद का हस्ताक्षर कराने का आदेश जारी किया है।


यह भी पढें : महादेव ऐप के अलावा दर्जनभर से ज्यादा वेबसाइट व ऐप है एक्टिव, ऐसे चल रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, गांव तक फैला है नेटवर्क


बारिश थमने पर मच्छरों का प्रकोप तेजी से होता है। क्योंकि पानी जमाव ही इसकी बड़ी वजह है। ऐसा सभी गली-मोहल्लों की स्थिति है। नालियों की सफाई नहीं होने से भी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं।

इस देखते हुए सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव तथा आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोनों में फागिंग कराने का आदेश दिया है, ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का रोकथाम किया जा सके।

पार्षद मोबाइल पर सूचना मंगा रहे

महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड 43 के पार्षद जितेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि वार्ड में भ्रमण किए हैं। लोगों से अपने घर में फॉगिंग कराने के लिए उनके पर्सनल नंबर पर मैसेज या वाट्सऐप में सूचना देने का आग्रह किया है।

5 या 8 मशीनें, चल सिर्फ एक रही

निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार किसी जोन में 5 तो किसी में 8 मशीनें उपलब्ध कराने का आंकड़ा दर्ज है। परंतु जमीनी स्तर पर जोनों में एक या दो मशीनें ही ठीक हैं। बाकी मशीनें खराब पड़ी धूल खा रही हैं। यही वजह है कि मोहल्ले और कॉलोनियों में फागिंग शहर के 70 वार्डों में कहीं-कहीं कराई जाती है।

तेलीबांधा क्षेत्र में गमलों और कूलरों का पानी खाली कराया


शुक्रवार को जोन 10 ने वार्ड 49 के तेलीबांधा में एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट कर लगभग 30 से अधिक घरों में विंडो कूलरों, गमलों, टायरों, कोटनों में भरा पानी खाली कराया और डेंगू बीमारी के बारे में जानकारी दी।

लोगों को बताया कि ऐसी जगहों में मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। बारिश होने के बाद कई दिनों तक मौसम साफ हो जाने पर बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। निगम प्रशासन ने वार्ड पार्षद के नेतृत्व में जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा सघन अभियान चलाना तय किया है।

डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए जोन अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। जोनों में मशीनें खराब होने की जानकारी मिली है, जिसे जल्द ठीक कराया जाएगा। पूरी जानकारी मंगाया है। फागिंग अभियान शुरू किया गया है।ए

एके हाल्दार, स्वास्थ्य अधिकारी,निगम

Published on:
26 Aug 2023 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर