22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

CG News: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पूरे देश की तरह बिलासपुर जिले के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि महंगाई के इस दौर में भारी-भरकम बिजली बिल से भी राहत मिल रही है।

2 min read
Google source verification
CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

पीएम सूर्यघर योजना बनी कोरबा की ज्योति अनंत के लिए वरदान अपने घर की छत पर इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाया और अब वही सूर्य, जो कभी कष्ट का कारण था, आज ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का स्रोत बन गया है।

CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल कर दिया गया, साथ ही शासन द्वारा 78,000 की सब्सिडी भी प्राप्त हुई। पहले ही महीने में उन्हें इसका लाभ महसूस हुआ। अब बिजली जाती है या नहीं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सोलर एनर्जी से उनका घर चलता है।

CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

खैरागढ़ की निवासी भारती सिंह ने अपने मकान की छत पर 10 किलोवाट का ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किया है। उन्हें इस पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई है।

CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

बिलासपुर की अशोक नगर निवासी अंजलि सिंह ने अपनी छत पर तीन किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस सोलर प्लांट की कुल लागत एक लाख 85 हजार रुपए आई।

CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

विश्रामपुर के निवासी ओमप्रकाश उपाध्याय ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सौर पैनल सिस्टम स्थापित कराया है। उन्होंने 7 मार्च 2025 को योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद डिस्कॉम के पंजीकृत वेंडर द्वारा सिस्टम लगाया गया।

CG News: कभी सूर्य की तपन से मिलती थी परेशानी, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली जिंदगी, देखें तस्वीरें

रोज़ाना लगभग 12 से 13 यूनिट बिजली की खपत होती है, जबकि उनका सोलर सिस्टम 17 से 19 यूनिट प्रतिदिन बिजली उत्पन्न कर रहा है। नतीजतन, उनका बिजली बिल न केवल शून्य हो गया है बल्कि माइनस में चल रहा है।